Maharashtra Municipal Corporation Election Results 2026 LIVE Update: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 893 वॉर्ड, 2869 सीटों के आज नतीजे आ रहे हैं। इसमें बीएमसी, पुणे, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे और मीरा-भायंदर की नगर निकाय संस्थाएं भी शामिल हैं। 15 जनवरी को वोटिंग हुई थी और आज परिणाम आ रहे हैं। महायुति से लेकर उद्धव गुट तक, राज ठाकरे से लेकर कांग्रेस तक, इस चुनाव के नतीजे सभी के लिए मायने रखने वाले हैं। यहां भी सबसे ज्यादा चर्चा बीएमसी की रहने वाली है जिसके पास एशिया का सबसे बड़ा बजट मौजूद है। पिछले कई सालों से बीएमसी में शिवसेना का राज रहा है, लेकिन इस बार बदले समीकरण में चुनाव हुए हैं, इसी वजह से सभी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है।
Maharashtra Election Result LIVE: अरविंद सावंत का बड़ा बयान
शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जोर देकर बोला है कि मराठी मानुष ही बीएमसी का मेयर बनने वाला है, कोई दूसरा नहीं बन सकता।
Maharashtra Election Result LIVE: जेवीसी किसे आगे बता रहा?
JVC के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति को 138 सीटें मिल सकती हैं जबकि उद्धव और राज ठाकरे के गठबंधन को 59 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 23 और अन्य दलों को सात सीटें मिलने का अनुमान है।
Maharashtra Election Result LIVE: जनमत एग्जिट पोल में कौन आगे?
जनमत एग्जिट पोल के अनुसार, बीएमसी की 227 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना को 138 सीटें मिल सकती हैं। ठाकरे बंधुओंं को 62 जबकि कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को 20 सीटें मिलने की बात कही गई है।
Maharashtra Election Result LIVE: एग्जिट पोल क्या बता रहा?
Axis My India का एग्जिट पोल कहता है कि कुल 227 वार्ड में से बीजेपी गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं जबकि शिवसेना यूबीटी गठबंधन को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं।
Maharashtra Election Result LIVE: इन नतीजों पर भी रहेगी नजर
इस चुनावी मुकाबले में मुंबई का बीएमसी सबसे बड़ा और अहम नगर निगम माना जा रहा है। इसके अलावा जिन अन्य नगर निगमों के नतीजे आज सामने आने वाले हैं, उनमें छत्रपति संभाजीनगर, नवी मुंबई, वसई-विरार, कल्याण-डोंबिवली, कोल्हापुर, नागपुर, सोलापुर, अमरावती, अकोला
Maharashtra Election Result LIVE: 893 वॉर्ड, 2869 सीटों के आज नतीजे
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में 893 वॉर्ड, 2869 सीटों के आज नतीजे आ रहे हैं। इसमें बीएमसी, पुणे, कल्याण-डोंबिवली, ठाणे और मीरा-भायंदर की नगर निकाय संस्थाएं भी शामिल हैं।

