Mahayuti Alliance win Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) को बुरी तरह शिकस्त दी है। हालात ऐसे हैं कि 288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र की विधानसभा में MVA 55 सीटों के आंकड़े के आसपास सिमटता हुआ दिखाई दे रहा है। निश्चित रूप से महायुति के लिए यह बहुत बड़ी जीत है और MVA के लिए करारी हार है।
इस जीत के बाद महाराष्ट्र में महायुति के खेमे में जश्न मनाया जा रहा है जबकि MVA के नेताओं ने कहा है कि वह इन चुनाव नतीजों को स्वीकार नहीं कर सकते।
चुनाव नतीजे के बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सामने आए और पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, चक्रव्यूह को भेदना जानता हूं।” फडणवीस ने कहा कि इस जीत में उनका बहुत छोटा सा योगदान है और पूरी टीम की बड़ी भूमिका है।
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है और प्रधानमंत्री ने जो ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा दिया था, महाराष्ट्र के सभी समाज के सभी लोगों ने एकता दिखाते हुए इस नारे के पक्ष में मतदान किया और इस वजह से महायुति को बड़ी जीत मिली है। उन्होंने इस जीत के लिए समाज के सभी वर्गों का आभार व्यक्त किया।
महाराष्ट्र में बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे फडणवीस ने कहा कि लोकसभा के चुनाव में जो फेक नैरेटिव तैयार किया गया था, उनके खिलाफ लड़ने वाली सभी राष्ट्रीय ताकतों का भी वह आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि इन राष्ट्रीय ताकतों ने उस फेक नैरेटिव को खत्म कर दिया। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में ध्रुवीकरण की कोशिश की गई थी लेकिन यह सफल नहीं हुई।
CM की रेस में आगे हैं फडणवीस
चुनाव नतीजों के बाद एक सवाल जो सबके मन में है, वह यह कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? यह तय है कि बीजेपी अब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना दावा मजबूती से रखेगी। बता दें कि किसी भी तरह की गुटबाजी से बचने के लिए महायुति ने किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया था।
बीजेपी ने दिखाया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में उसका दबदबा बरकरार है और ऐसे में इस बात की जबरदस्त संभावना है कि महाराष्ट्र के सीएम की कुर्सी को लेकर बीजेपी पीछे नहीं हटेगी और देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं। याद दिलाना होगा कि फडणवीस साल 2014 में बीजेपी-शिवसेना की सरकार में 5 साल तक मुख्यमंत्री रह चुके हैं।