Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। ऐसे में इस बात पर सियासत गरमा गई है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। बारामती में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया अजित पवार को भावी सीएम बताए जाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। अजित बारामती से ही विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं महाविकास अघाड़ी खेमे में भी सीएम फेस को लेकर संघर्ष शुरू हो गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले ने घोषणा की कि अगर एमवीए को बहुमत मिलता है तो उनकी पार्टी सरकार का नेतृत्व करेगी। उन्होंने दावा किया, ‘वोटिंग के रुझान बताते हैं कि कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलेंगी।’ इस बयान का शिवसेना (UBT) ने विरोध किया, संजय राउत ने इस बात पर जोर दिया कि नेतृत्व के फैसले सामूहिक तौर पर लिए जाने चाहिए। राउत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर कांग्रेस आलाकमान ने पटोले से कहा है कि वह सीएम का चेहरा होंगे, तो उसके शीर्ष नेताओं को इसकी घोषणा करनी चाहिए।’
एग्जिट पोल में महायुति की सरकार
बुधवार को दोनों राज्यों में वोटिंग खत्म होने के बाद में आए एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि महाराष्ट्र में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनेगी और झारखंड में भी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली एनडीए को बढ़त हासिल है। ज्यादातर एग्जिट पोल ने यह भी भविष्यवाणी की है कि एमवीए चुनावों में काफी अचछा प्रदर्शन करेगी और उसके 288 का आंकड़ा पार करने के आसार नहीं है।
‘खोखे वालों का दबाव होगा’, चुनाव नतीजों से पहले संजय राउत बोले- विधायकों को होटल में रखेंगे
चाणक्य स्ट्रैटेजीज ने अनुमान लगाया है कि महायुति को 152-150 सीटें, एमवीए को 130-138 सीटें और बाकियों को 6-8 सीटें मिलेंगी। इससे पहले शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महायुति के नेता एक साथ बैठकर तय करेंगे कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा।
कल्याण सांसद बोले- सीएम बनने के लिए कोई कंपटीशन नहीं
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कल्याण सांसद ने आगे कहा कि गठबंधन में नेताओं के बीच सीएम बनने के लिए कोई कंप्टीशन नहीं है। सभी नेता महायुति के एक साथ बैठेंगे और फैसला करेंगे। यहां सीएम बनने के लिए नेताओं के बीच कभी कंप्टीशन नहीं हुआ। हम अगले पांच सालों में और ज्यादा विकास काम करने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं। पिछले 2.5 सालों में, एमवीए ने केवल इस बात पर चर्चा की कि सीएम कौन होगा। उनका संदेश जनता तक भी नहीं पहुंचा।