Maharashtra Vidhan Sabha Election Results 2024 VIP Candidate Full List : महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने जोरदार जीत हासिल की है। माना जा रहा था कि महायुति और महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच चुनाव में कड़ा मुकाबला रहेगा लेकिन महायुति ने MVA की चुनौती को हवा में उड़ा दिया।

बता दें कि MVA गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी (शरद पवार) जबकि महायुति गठबंधन में बीजेपी के अलावा एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है।

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं। आइए जानते हैं कि विधानसभा चुनाव में कौन-कौन से दिग्गज नेताओं को जीत मिली है।

नेता का नामसीट का नामराजनीतिक दल का नामचुनाव नतीजे
अजित अनंतराव पवारबारामतीएनसीपीजीत
राहुल सुरेश नार्वेकरकोलाबाबीजेपी जीत
संजय निरुपमदिंडोशीशिव सेनाहार
देशमुख सलिल अनिलबाबूकटोलएनसीपी(शरद पवार)हार
नितेश नारायण राणेकांकावलीबीजेपी जीत
एकनाथ संभाजी शिंदेकोपरी – पचपाखड़ीशिव सेनाजीत
डॉ. अर्चना पाटिल चाकुरकरलातूर शहरबीजेपी हार
अमित राज ठाकरेमाहिममहाराष्ट्र नवनिर्माण सेनाहार
अबू आसिम आज़मीमानखुर्द शिवाजी नगरसमाजवादी पार्टीजीत
देवेन्द्र गंगाधर फडणवीसनागपुर दक्षिण पश्चिमबीजेपी जीत
आदित्य उद्धव ठाकरेवर्लीशिव सेना (उद्धव गुट)जीत
विजय नामदेवराव वडेट्टीवारब्रह्मपुरीकांग्रेसजीत
छगन भुजबलयेवला एनसीपी जीत
रोहित पवारकर्जत जामखेडएनसीपी (शरद पवार)जीत