Maharashtra Bhawan: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदेगी। यहां पर महाराष्ट्र भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही महाराष्ट्र देश का ऐसा पहला राज्य बनेगा, जिसने जम्मू-कश्मीर में राज्य भवन बनाने के लिए जमीन खरीदने का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार यह जमीन श्रीनगर के बाहरी इलाके बडगाम में खरीदेगी। महाराष्ट्र कैबिनेट ने फैसले को बुधवार को मंजूरी दी थी।

ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र भवन श्रीनगर एयरपोर्ट के पास इचगाम में 2.5 एकड़ भूमि पर बनेगा। भवन बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को 8.16 करोड़ में भूमि ट्रांसफर को मंजूरी दे दी है। जम्मू-कश्मीर के राजस्व विभाग ने बताया कि जमीन के ट्रांसफर के लिए मंजूरी दे दी गई है। करीब 20 कनाल जमीन महाराष्ट्र सरकार को दी जाएगी। इसके लिए 8.16 करोड़ की रकम मिली है। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार को 40.8 लाख रुपये प्रति कनाल की दर से जमीन दी गई है।

एकनाथ शिंदे ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया

बता दें कि बीते साल जून महीने में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल मनोज सिन्हा से मीटिंग की थी। उसी समय जमीन खरीदने को लेकर बातचीत हुई थी। महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में आने वाले उसके राज्य के पर्यटकों को यहां ठहरने की भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी महाराष्ट्र के लोगों को मिलेगी।

बजट में किया गया था ऐलान

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बजट में ऐलान किया था कि श्रीनगर और अयोध्या में महाराष्ट्र भवन को बनाया जाएगा। इसके जरिये महाराष्ट्र से यूपी और कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को कम रेट पर सुविधाएं दी जा सकेंगी। अजित पवार ने महाराष्ट्र भवन निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 77 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया था। अनुच्छेद 370 हटने से पहले केवल वहां के लोग ही जमीन को खरीद सकते थे। हालांकि, अब कोई भी व्यक्ति और संस्था जमीन को खरीद सकता है।