महाराष्ट्र में कांग्रेस के बड़े नेता संजय निरुपम ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े लोगों पर बड़ा हमला किया है। संजय निरुपम ने कहा है कि सोनिया गांधी से जुड़े लोग राहुल गांधी के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। संजय निरुपम ने कहा है कि वह पार्टी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।

महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले संजय निरुपम के इस रुख से पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। पार्टी छोड़ने के सवाल पर संजय निरुपम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मुझे पार्टी छोड़ने की जरूरत है। लेकिन पार्टी के भीतर ऐसा ही चलता रहा तो मुझे नहीं लगता की मैं पार्टी के साथ लंबे समय तक रह पाऊंगा।

संजय निरुपम में आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे लोग साजिश कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं। उन्होंने पार्टी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि पार्टी ने जिस तरह से टिकटों को बंटवारा किया है उसमें कुछ सीटों को छोड़ दें तो बाकी की सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी।


कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मुझे पार्टी में साइडलाइन करने की कोशिश की गई। मेरे अंदर जो बर्दाश्त करने की क्षमता है, यदि वह पार कर गई तो मुझे इस संबंध में निर्णय लेना पड़ सकता है।’ हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी इस स्थिति को और झेला जा सकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर ऐसा कोई मेकेनिज्म या फोरम नहीं है जहां नेता अपनी या पार्टी के हित से जुड़ी बातों को रख सकें।

उन्होंने कहा कि आपकी कोई सुनने वाला नहीं है। सोनिया जी के नीचे वाला जो ग्रुप है वो एकदम से चापलूस पसंद, चमचा पसंद टाइप के लोग हैं। जो मीटिंग्स होती हैं वहां पर भी कुछ नहीं बोल सकते हैं। तो ऐसे में जो गलत हो रहा है वह बोला जा रहा है। अगर यह बोलना गलत है, यदि यह लगता है कि यह अनुशासनहीनता है तो पार्टी इस संबंध में जो भी निर्णय लेगी मुझे स्वीकार है।