Nana Patole BJP Kutta Remark: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ताज़ा बयान महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले का है। नाना पटोले ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा है कि क्या अकोला जिले के ओबीसी समुदाय के लोग उस बीजेपी को वोट देंगे जो उन्हें कुत्ता बोलती है। इस पर वहां मौजूद लोगों ने जोर-जोर से नहीं-नहीं कहा।

पटोले ने आगे कहा कि अब बीजेपी को कुत्ता बनाने का समय आ गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के लोग इतनी मस्ती में आ गए हैं और ये लोग भगवान बन गए हैं।

महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान होगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

पटोले फ्रस्ट्रेटेड व्यक्ति हैं: बीजेपी

पटोले के बयान पर बीजेपी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा है कि नाना पटोले फ्रस्ट्रेटेड व्यक्ति हैं क्योंकि जब वह महाराष्ट्र में जमीन पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो उन्हें समझ में आ रहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है।

प्रदीप भंडारी ने कहा कि नाना पटोले का यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दिखाता है और अगर महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो जो भी इनके खिलाफ बोलेगा उसके खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कर देंगे। भंडारी ने कहा कि कांग्रेस संविधान को तहस-नहस करना चाहती है।

इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक बयान दिया था। देवेंद्र फडणवीस ने एक चुनावी जनसभा में कहा था, आजकल तो ओवैसी भी यहां आने लगा है। हैदराबादी भाई तू यहां मत आ। तू उधर ही रह क्योंकि तेरा यहां कोई काम नहीं है। भारत का सच्चा मुसलमान औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता और वह एक आक्रमणकारी था। सुन ले ओवैसी, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, अब तो तिरंगा लहराएगा पूरे पाकिस्तान पर।

वोट धर्म युद्ध करने का आह्वान

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी वोट जिहाद होने की बात कहते हुए मतदाताओं से वोट धर्म युद्ध करने का आह्वान किया था। फडणवीस ने कहा था कि बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति की सरकार की वजह से ही औरंगाबाद शहर का नाम बदला जा सका और अब कोई भी इसका नाम फिर से औरंगाबाद नहीं रख पाएगा। उन्होंने कहा था कि कुछ नेता बालासाहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहने में हिचकिचाते हैं और इसके बजाय उन्हें जनाब बाल ठाकरे कहते हैं।

फडणवीस ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हमें अपनी एकता दिखानी है, जब वे लोग वोट जिहाद की बात करते हैं तो हमें वोट धर्मयुद्ध के साथ इसका जवाब देना चाहिए।