महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। महायुति गठबंधन ने महाविकास आघाड़ी को धूल चटा दी है। महायुति गठबंधन को महाराष्ट्र में 234 सीटों पर जीत मिली है जबकि महाविकास आघाड़ी ने 50 के आंकड़े को भी नहीं पार किया। महा विकास आघाड़ी को 48 सीटों पर जीत मिली है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता देवेंद्र फडणवीस के कई पुराने बयान सामने आ रहे हैं।

वायरल हो रहा सुप्रिया सुले का बयान

इस बीच शरद पवार की बेटी और सुप्रिया सुले का भी फडणवीस पर दिया हुआ पुराना बयान वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुप्रिया सुले कह रही हैं कि अकेला देवेंद्र फडणवीस क्या करेगा? करीब ढाई साल पुराना यह बयान है।

Maharashtra Election Results 2024 LIVE

इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए द एनालाइजर नाम के X हैंडल ने लिखा, “एक अकेला देवेंद्र फडणवीस क्या करेगा? सुप्रिया का करियर खत्म, आदित्य का करियर खत्म, उद्धव का करियर खत्म, शरदराव का करियर खत्म- एक चुनाव में तीन परिवारों को राजनीतिक रूप से खत्म कर दिया। देवेंद्र गंगाधरराव फडणवीस को नमन।”

बताया जा रहा है कि इस बयान के बाद से ही महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हुई और पहले शिवसेना टूटी और बीजेपी ने उसके साथ मिलकर सरकार बनाई। हालांकि उसके बाद भाजपा को लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में झटका जरूर लगा लेकिन अब एक बार फिर से बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है।

मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना- देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस का भी एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें 2019 के चुनाव बाद शिवसेना के जाने के बाद विधानसभा में उन्होंने कही थी। विधानसभा में उन्होंने कहा था कि मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना। मैं समुंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा। सोशल मीडिया पर फडणवीस का ये बयान काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। बता दें कि जब शिंदे सेना के साथ भाजपा ने सरकार बनाई, उस दौरान एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया था।