Maharashtra Chief Minister Race: महाराष्ट्र में अप्रत्याशित नतीजे आने के कई दिनों बाद भी महायुति में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है। नाम जरूर अभी भी देवेंद्र फडणवीस का सबसे आगे चल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी कोई बड़ा खेल भी कर सकती है। सवाल यह उठता है कि अगर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता तो क्या बीजेपी के पास कोई दूसरे चेहरे भी हैं?

अब इस सवाल का जवाब हां है क्योंकि बीजेपी महाराष्ट्र में सीएम पद के कई दावेदार हैं, असल में मुख्यमंत्री बनते हैं या नहीं, यह अलग बात है, लेकिन रेस जरूर दिलचस्प बन सकती है। यहां जानते हैं फडणवीस के अलावा बीजेपी कोटे से और कौन-कौन से सीएम उम्मीदवार हो सकते हैं-

विनोद तावड़े (Vinod Tawde)

महाराष्ट्र में बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक कद्दावर नेता के तौर पर जाने जाते हैं। इसके ऊपर क्योंकि वे मराठा समुदाय से आते हैं, राज्य की राजनीति में भी वे मुफीद बैठते हैं। अभी तक तो बीजेपी ने मराठा बाहुल राज्य में फडणवीस को आगे कर ब्राह्मण वाली राजनीति को आगे बढ़ाया है, अब सेफ खेलते हुए विनोद तावड़े को आगे किया जा सकता है। बड़ी बात यह है कि गृह मंत्री अमित शाह के भी विनोद तावड़े करीबी बताए जाते हैं।

एकनाथ शिंदे की अचानक तबीयत बिगड़ी

पंकजा मुंडे (Pankaja Munde)

बीजेपी कोटे से अगर मुख्यमंत्री चुनने की बात आएगी तो पंकजा मुंडे को भी रेस से बाहर नहीं किया जा सकता। दो बातें पंकजा मुंडे के सपोर्ट में जाती हैं, पहली तो यह कि वे एक महिला चेहरा हैं और आगामी चुनाव में देश की इस आधी आबादी ने बीजेपी को जबरदस्त समर्थन दिया है। इसके ऊपर लाडली बहन योजना का ज्यादा लोकप्रिय होना भी स्थिति उनके लिए मुफीद बनाता है। दूसरी बात यह है कि पंकजा मुंडे ओबीसी समाज से आती हैं, यह वही समुदाय है जिसके दम पर बीजेपी को अप्रत्याशित जीत मिली है। ऐसे में पंकजा एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं।

चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule)

बात जब ओबीसी चेहरे की आती है, बीजेपी के पास चंद्रशेखर बावनकुले जैसे नेता भी मौजूद हैं। वे अभी महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष तो हैं ही, इसके अलावा कामठी विधानसभा सीट से कई बार चुनाव भी जीतते आ रहे हैं। इस बार वे चौथी बार विधायक बन चुके हैं। उनके पास फडणवीस सरकार के दौरान बतौर ऊर्जा मंत्री का भी अनुभव है। चंद्रशेखर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के भी खासा करीबी बताए जाते हैं, ऐसे में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

मुरलीधर मोहोल (Murlidhar Mohol)

बात जब अनुभव की आती है तो मुरलीधर मोहोल का नाम भी काफी आगे रहता है। वे तीन दशक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे, वर्तमान में पुणे सीट से सांसद हैं। बड़ी बात यह है कि उन्होंने इसी साल अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीतने के बाद ही उन्हें मोदी सरकार में कैबिनेट रैंक की जगह मिल गई। कई सालों तक वे पुणे के मेयर भी रह चुके हैं। ऐसे में बीजेपी सरप्राइज करते हुए उन्हें भी अगला मुख्यमंत्री बना सकती है। अब अगर मुरलीधर मोहोल की दावेदारी को और ज्यादा सटीकता से समझना है तो यहां क्लिक करें