प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने मार्च के अंतिम सप्ताह में गोंदिया जिले में आमगाँव और सालेकसा के बीच वाघ नदी पुल पर एक बैनर लगाया। इस बैनर पर पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लागू करने के लिए आंदोलन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को समर्थन एक ऐलान लिखा था। पुलिस महकमे में खलबली मचाने वाले इस बैनर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ जोनल कमेटी ने बनवाया था। समिति प्रवक्ता अनंत द्वारा जारी एक विस्तृत पैम्फलेट जारी किया गया था।
प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) ने इस बैनर और पैम्फलेट के जरिए असंतुष्ट सरकारी कर्मचारियों के हितों के खिलाफ विवादास्पद महाराष्ट्र आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम पारित करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार की निंदा की है।
महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने और नए प्रारूप को खत्म करने के लिए राज्यव्यापी विरोध देखा गया है। कर्मचारियों को लगता है कि इससे उनका भविष्य असुरक्षित हो जाएगा।
क्या है Old Pension Scheme (OPS)?
पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली एक सेवानिवृत्ति योजना (Pension Scheme) है जो लाभार्थियों को उनकी जीवन सेवा के अंत तक मासिक पेंशन प्रदान करती है। सरकार साल 2004 से पहले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन देती थी यह पेंशन कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय उनके वेतन पर आधारित होती थी। इस स्कीम में रिटायर हुए कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों को भी पेंशन दी जाती थी। हालांकि, इस स्कीम को 1 अप्रैल 2004 में बंद करके इसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension Scheme) से बदल दिया गया.
नई पेंशन योजना (NPS) क्या है?
नई पेंशन योजना (एनपीएस) एक नई सेवानिवृत्ति योजना है जिसमें फायदा हासिल करने वाले सेवानिवृत्ति के बाद निवेश की गई राशि का 60% निकाल सकेंगे। यह केंद्र सरकार द्वारा दिसंबर 2003 में परिभाषित लाभ पेंशन प्रणाली को परिभाषित अंशदान पेंशन योजना के साथ बदलने के लिए पेश किया गया था ताकि वृद्धावस्था आय सुरक्षा को वित्तीय रूप से स्थायी तरीके से प्रदान किया जा सके और विवेकपूर्ण निवेश के माध्यम से अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों में छोटी बचत को चैनलाइज़ किया जा सके।