Maharashtra Bandh 2024: महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूल में दो बच्चियों के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले में राज्य भर में आक्रोश है। इसी बीच, महा विकास अघाड़ी ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। विपक्षी दलों ने सीट बंटवारे को लेकर बुधवार को मीटिंग बुलाई थी। इस में ही बंद का फैसला लिया गया है।

महाराष्ट्र बंद को कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की पार्टी एनसीपी (SCP) ने समर्थन दिया है। इस बंद को लेकर शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में लोग परेशान है और प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बदलापुर में जो घटना हुई है उसी के विरोध में विपक्षी महा विकास अघाड़ी 24 तारीख को महाराष्ट्र बंद का आह्वान करेगा।

इस मामले पर शरद पवार की पार्टी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से असंवैधानिक है। राज्य में आपराधिक गतिविधियों में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है। इसी के लिए महाराष्ट्र में बंद काफी जरूरी है। कांग्रेस पार्टी के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि बदलापुर की घटना काफी गंभीर है। इसी वजह से हमने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है।

Badlapur Sexual Abuse Case: ‘अगर स्कूल ही सुरक्षित नहीं हैं तो…’, बदलापुर केस में बॉम्बे हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

क्या महाराष्ट्र बंद में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज?

सरकार की तरफ से इस संबंध में किसी भी तरह के निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इसलिए स्कूल और कॉलेज बंद रहने के आसार काफी कम है। हालांक, जो संस्थान आमतौर पर शनिवार को बंद रहते हैं, वह बंद ही रहेंगे।

मेट्रो और बसें चलेगीं?

बदलापुर की घटना को लेकर विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। लेकिन महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी निर्देश बस और मेट्रों को लेकर नहीं आया है। इसलिए बस और मेट्रों रोजाना की तरह ही चलने की उम्मीद है।

क्या बैंक खुलेंगे?

इस शनिवार यानी 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार पड़ रहा है तो इस वजह से पूरे देशभर में बैंक बंद ही रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नियमों के मुताबिक, बैंक दूसरे और चौथे शनिवार, रविवार, नेशनल हॉलिडे और रिजनल हॉलिडे पर बंद रहते हैं।

बदलापुर में क्या हुआ?

महाराष्ट्र के बदलापुर में तीन और चार साल की दो बच्चियों के साथ एक स्कूल के सफाई कर्मचारी ने यौन शोषण किया। इसके बाद बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ। गुस्साई भीड़ ने ना केवल स्कूल में तोड़फोड़ की बल्कि बदलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को भी रोक दिया था। तोड़फोड़ और पथराव को लेकर पुलिस ने 300 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। बदलापुर में क्या हुआ पढ़ें संबंधित खबर…