Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके चलते सियासी पारा चढ़ा हुआ है लेकिन चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी को बुधवार के दिन एक बड़ा झटका लगा, क्योंकि बीजेपी की दिग्गज नेता पंकजा मुंडे के एक करीबी नेता राजाभाऊ फड ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी (शप) का दामन थाम लिया, और बीजेपी पर आरोप लगाया कि अब उनके खिलाफ भी फर्जी केस दर्ज कर दिया जाएगा।
राजाभाऊ फड को पार्टी में शामिल करते हुए शरद पवार ने राकांपा नेताओं पर परोक्ष हमला बोला, जो सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना से हाथ मिलाने के लिए अलग हो गए थे। फड परली इलाके से सरपंच रहे हैं और वे पिछले 25 साल तक राष्ट्रीय समाज पक्ष के अध्यक्ष रहे हैं।
शरद पवार ने बोला हमला
फड के एनसीपी में शामिल होने के दौरान शरद पवार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री ‘400 पार’ कहते रहे, लेकिन (लोकसभा) चुनाव के बाद, वे 240 सीटों तक भी नहीं पहुंचे। जिन लोगों ने हमारे नाम पर चुनाव जीता और सरकार बनाई, उन्होंने हमें छोड़ दिया। लेकिन हम तब तक आराम नहीं करेंगे हम सरकार बदलते हैं।
वहीं इस दौरान फड़ ने दावा किया कि परली में राजनीतिक उत्पीड़न का माहौल है। उन्होंने कहा कि एक भी ‘कार्यकर्ता’ झूठे मामलों से नहीं बचा है। जब भी कोई विपक्षी पार्टी में शामिल होता है, तो उसके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए जाते हैं। मेरे खिलाफ भी फर्जी मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन लोग पवार साहब के साथ हैं।
धनंजय मुंडे पर लगाए आरोप
फड़ ने महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे पर परली के विकास के लिए दिए गए सार्वजनिक धन को हड़पने का आरोप लगाया। इस दौरान एनसीपी नेता बजरंग सोनावणे ने महायुति गठबंधन पर हमला बोला उन्होंने कहा कि हमें विधानसभा चुनाव का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। पारली क्या करती है और जब किसी का अपमान होता है तो क्या होता है, यह लोकसभा चुनाव में देखा गया।
फड़ के राकांपा (सपा) में जाने को सत्तारूढ़ महायुति के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि अब यह देखना होगा कि उनके एनसीपी में जाने के महायुति को कितना नुकसान होता है।
