Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के चुनाव में कई सीटों पर कांटे की टक्कर रही और ऐसा भी देखने को मिला जब एक लाख से ज्यादा वोट पाने के बावजूद 58 उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा। निश्चित रूप से ऐसी सीटों पर मतगणना के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों के भीतर खासा जोश और रोमांच भी रहा।

बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इस चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) के सियासी किले को ध्वस्त कर दिया जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद MVA में शामिल दलों (कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की ओर से विधानसभा चुनाव में जीत के बड़े दावे किए जा रहे थे।

बहरहाल, जिन 58 सीटों पर उम्मीदवार एक लाख से ज्यादा वोट हासिल करने के बावजूद हार गए इसका सबसे ज्यादा असर एनसीपी (शरद पवार) पर पड़ा है।

‘एक हैं तो सेफ हैं’, ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की हुई चर्चा। (Source-PTI)

चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि जिन नेताओं को बहुत करीबी मुकाबले में हार मिली है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और वरिष्ठ नेता धीरज देशमुख शामिल हैं। इसके अलावा सुनील टिंगरे (एनसीपी), संग्राम थोपटे (कांग्रेस) और राम शिंदे (बीजेपी) को भी जबरदस्त समर्थन मिलने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।

ऐसे सभी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2.80 लाख या उससे ज्यादा मतदाता हैं।

पुणे और छत्रपति संभाजी नगर के जिलों में इस तरह के नजदीकी और रोमांचक मुकाबले काफी ज्यादा देखने को मिले। एनसीपी (शरद पवार) के ऐसे सबसे ज्यादा 22 उम्मीदवार चुनाव हारे जिन्हें चुनाव में एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे। कांग्रेस के 16 उम्मीदवारों के साथ ऐसा हुआ जबकि शिवसेना (यूबीटी) के भी सात उम्मीदवारों का किस्मत ने साथ नहीं दिया।

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को मिली है प्रचंड जीत। (Source-FB)

महायुति में शामिल दल इस मामले में भाग्यशाली रहे। बीजेपी के सिर्फ चार उम्मीदवार ही ऐसे रहे जिन्हें एक लाख से ज्यादा वोट मिले लेकिन वह फिर भी चुनाव हार गए। बीजेपी की सहयोगी अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के दो और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के एक उम्मीदवार के साथ ऐसा हुआ।

महाराष्ट्र की चुनावी जीत के बाद अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे जबकि शिवसेना शिंदे गुट के मुखिया एकनाथ शिंदे और एनसीपी के मुखिया अजित पवार उपमुख्यमंत्री के तौर पर काम करेंगे।

विधानसभा सीट नेता का नामकितने मिले वोटकितने वोट से हारे
कराड दक्षिणपृथ्वीराज चव्हाण1,00,15039,355
सांगमनेरबालासाहेब थोराट10182610,560
लातूर ग्रामीणधीरज देशमुख1,05,4566,595