मुंबई। शिवसेना ने अपनी पूर्व सहयोगी भाजपा पर तीखा हमला करते हुए, 25 साल पुराना गठबंधन तोड़ने वालों को आज ‘‘महाराष्ट्र का शत्रु’’ करार दिया।

शिवसेना ने कहा ‘‘हमारे अन्य (महायुति) गठबंधन सहयोगी चाहते थे कि शिवसेना-भाजपा गठबंधन कायम रहे। इससे भी बड़ी बात यह थी कि महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग क्या चाहते हैं। जिन लोगों ने इन भावनाओं को आहत किया वे महाराष्ट्र के शत्रु हैं।’’

पार्टी के मुख पत्र ‘‘सामना’’ में संपादकीय में लिखा गया है ‘‘यह (गठबंधन को तोड़ना) संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के 105 मराठी शहीदों का अपमान है।’’

शिवसेना ने कहा ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 25 साल से हिंदुत्व की विचारधारा से बंधा हुआ शिवसेना-भाजपा गठबंधन खत्म हो गया है।’’