Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हैं और नॉमिनेशन फाइल करने में महज 30 घंटे का ही समय बचा है। इस चुनाव में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच में कड़ी टक्कर है, लेकिन दोनों ही गठबंधन में कई सीटों पर अभी तक बात नहीं बन सकी है। एमवीए ने 29 और महायुति ने सबसे ज्यादा 53 सीटों पर अभी तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच, एमवीए में सहयोगी समाजवादी पार्टी अलग राह चलती हुई नजर आ रही है। शुक्रवार को सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा कि अगर एमवीए छोटे सहयोगियों के साथ किसी सहमति पर नहीं पहुंचता है, तो वह 20-25 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। सपा ने पहले ही पांच उम्मीदवार उतार दिए हैं और सात सीटें मांगी हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि दोनों ही गठबंधन अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के मामले पर उलझ गए हैं और सहमति नहीं बन पाने की वजह से कई अन्य सीटें भी होल्ड पर चली गई हैं। हालांकि, ऐसी संभावनाएं जताई जा रही है कि आज दोपहर या शाम तक दोनों ही अलायंस अपनी-अपनी स्थिति को साफ कर देंगे और सभी प्रत्याशियों को नामों का ऐलान कर देंगे।

मंगलवार दोपहर तक का ही समय

288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। नॉमिनेशन फाइल करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर है। यानी कि मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ही उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 4 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख है। महाराष्ट्र में 36 जिले हैं और 9.63 करोड़ वोटर्स हैं। 26 नवंबर को विधानसभा के कार्यकाल का आखिरी दिन है।

Maharashtra Assembly Election: उद्धव गुट के नेता नहीं करेंगे इन सीटों पर NCP कैंडीडेट के लिए प्रचार

अब तक किसने कितने उम्मीदवार उतारे

सत्तारूढ़ महायुति की बात करें तो गठबंधन ने 235 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने दो लिस्ट में 121 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 65 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। साथ ही अजित पवार की एनसीपी ने 49 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। महायुति में अभी करीब 53 सीटों पर बात नहीं बन सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाम तक सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।

आज की सभी बड़ी खबरें

महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (UBT) ने 85 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें कोंकण क्षेत्र और मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए सबसे ज्यादा 40 उम्मीदवार हैं। दूसरे सबसे ज्यादा 13 उम्मीदवार मराठवाड़ा के लिए हैं, जबकि 11 उम्मीदवार उत्तर महाराष्ट्र के लिए हैं। इसने विदर्भ के लिए 9 और पश्चिमी महाराष्ट्र के सात उम्मीदवारों की घोषणा की है। बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट के लिए यहां क्लिक करें…

वहीं कांग्रेस ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा 34, कोंकण और एमएमआर के लिए 17, पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए 15, मराठवाड़ा के लिए 14 और उत्तर महाराष्ट्र के लिए 11 उम्मीदवार घोषित किए हैं। शरद पवार की एनसीपी ने अपने 67 उम्मीदवारों में से पश्चिमी महाराष्ट्र के लिए 29, मराठवाड़ा के लिए 12 और बाकी बचे तीन क्षेत्रों से आठ-आठ उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।