Maharashtra Assembly Election 2024 (महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वोटिंग) Voting Updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग कुछ देर बाद खत्म हो जाएगी। महाराष्ट्र में दोपहर तीन बजे तक 45.53% वोट डाले गए हैं। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बार कुल 4,136 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि आज ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग के बाद एग्जिट पोल्स के नतीजे भी सामने आएंगे, जो कि 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के पहले नतीजों का पूर्वानुमान होंगे। इस चुनाव में सीएम एकनाथ शिंदे से लेकर देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार, अजित पवार, उद्धव ठाकरे और नाना पटोले जैसे महाराष्ट्र के बड़े नेताओं का सियासी टेस्ट होने वाला है। हालांकि करीब 6 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी गठबंधन महायुति पर भारी पड़ा था लेकिन अब परिस्थिति कितनी बदली है, यह आज वोटर्स बताने वाले हैं। वोटिंग से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Maharashtra Exit Poll LIVE

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरी वक्त का मतदान बचा है, जिसके बाद अलग-अलग न्यूज चैनल्स से लेकर सर्वे एजेंसीज अपने एग्जिट पोल्स रिलीज करेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र के एग्जिट पोल्स काफी हद तक सही साबित हुए थे। यह देखना होगा कि आज जो एग्जिट पोल्स के नतीजे आते हैं, वे मतगणना वाले दिन कितने सही साबित होते हैं।

UP, Ghaziabad, Meerapur, Sisamau By Election Exit Poll Result 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स

एजेसीमहायुतिMVAअन्य
मैट्रिज150-170110-13008-10
P-MRQ137-157126-14602-08
चाणक्य152-160130-13806-08
पीपुल्स पोल्स175-19585-11207-12
पोल डायरी122-18669-12112-29
लोकशाही रुद्र128-142125-14018-23
इलेक्टोरल एज11815020

Live Updates
19:55 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल का अनुमान

टाइम्स नाउ जेवीसी के एग्जिट पोल्स के नतीजे

महायुति- 159

महाविकास अघाड़ी- 116

अन्य- 13

19:50 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: SAS एग्जिट पोल्स के नतीजे

SAS के एग्जिट पोल नतीजे

महायुति – 127-135

महाविकास अघाड़ी- 147-155

अन्य- 10-13

19:28 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: महायुति को महावपोल्स में बहुमत

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर महा एग्जिट पोल के नतीजों में महायुति के नतीजे सामने आने वाला है।
मैट्रिजे के पोल में 
महायुति- 150-170 सीटें
महाविकास अघाड़ी- 110-130 सीटें
अन्य- 8-10 सीटें

19:10 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: पोल डायरी के सर्वे में किसे कितनी सीटें

पोल डायरी के एग्जिट पोल्स के आंकड़े

महायुति- 122 से 186 सीटें

MVA- 69 से 112 सीटें

अन्य- 07-12

19:06 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: पोल डायरी के एग्जिट पोल महायुति को बहुमत

पोल डायरी के एग्जिट पोल में महायुति को 122 से 186 सीटें मिल सकती हैं। वहीं MVA को 69 से 112 सीटें तक मिल सकती हैं। अन्य की बात करें तो उनके खाते में 07 से 12 सीटें जा सकती हैं।

18:49 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: पी-मारक्यू के एग्जिट पोल के नतीजे

पी-मार्क्यू के एग्जिट पोल्स के नतीजों की बात करें तो इसमें महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है।

महायुति- 137-157 सीटें

महाविकास अघाड़ी- 126-146 सीटें

अन्य- 02-8 सीटें

18:42 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: आने लगे एग्जिट पोल्स के अनुमान

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल्स के आंकड़े सामने आने लगे हैं। पी-मारक्यू के एग्जिट पोल में महायुति को 137-157, कांग्रेस गठबंधन को 126-146 और अन्य को 02-8 सीटें मिलने का अनुमान है।

17:43 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में हुआ 58 प्रतिशत मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े आ चुके हैं। इसके तहत राज्य की में अब 58 प्रतिशत मतदान हुआ है। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69 प्रतिशत वोटिंग देखने को मिली है। वहीं मुंबई सिटी क्षेत्र में सबसे कम मतदान हुआ है।

17:30 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: इन सीटों पर बेहद कम वोटिंग

Maharashtra Vidhansabha Chunav LIVE:  महाराष्ट्र में दोपहर 3:00 तक बेहद सुस्त मतदान देखने को मिला है। राज्य में 3:00 बजे तक 45.5% वोटिंग हुई। जिन जिलों में काम वोटिंग हुई है उनमें ठाणे शामिल है। ठाणे में तीन बजे तक 38.94% वोटिंग हुई है। पुणे में  41.7 % और मुंबई सिटी में 39.34% वोट डाले जा चुके हैं।

17:23 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Elections LIVE: श्रीरामपुर में शिवसेना उम्मीदवार की कार पर गोलीबारी

Maharashtra Vidhansabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र के श्रीरामपुर में बुधवार तड़के तीन अज्ञात लोगों ने शिवसेना उम्मीदवार भाऊसाहेब कांबले की कार पर कथित तौर पर गोलीबारी की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने अशोक चीनी मिल के पास कांबले की कार को निशाना बनाया। हालांकि, गोलियां कार और कांबले को नहीं लगीं।

16:48 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: वोट डालने पहुंचे सलमान खान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग के बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए एक पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ भारी पुलिस और सुरक्षाबल भी मौजूद है। बता दें कि सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने जान से मारने की धमकी दी है।

16:38 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: नितिन गडकरी बोले- महायुति फिर बनाएगा सरकार

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र ने विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के मामले में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में औद्योगिक विकास और कृषि क्षेत्र में शानदार प्रगति हुई है, जिसमें निर्यात भी शामिल है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य में सत्तारूढ़ महायुति इस बार अच्छा बहुमत हासिल करेगी।

16:32 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: महाराष्ट्र में बेहद सुस्त रहा है मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। हालांकि वोटिंग की रफ्तार पूरे राज्य में सुस्त लग रही है। दोपहर 3 बजे तक 45.53 फीसदी मतदान हुआ। इस दौरान कुछ क्षेत्रों में छुटपुट हिंसा और झड़प की खबरें भी सामने आई है।

15:54 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: शर्मिला पवार ने लगाए एनसीपी पर आरोप

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी वोटिंग के बीच बारामती में विधानसभा का चुनाव पवार बनाम पवार का खेल हो रहा है। अजित पवार को उनके भतीजे युगेंद्र पवार चुनौती दे रहे हैं। इस बीच अजित पवार की भाभी और युगेंद्र की मां शर्मिला पवार ने अजित पवार की पार्टी के कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शर्मिला ने कहा कि NCP (अजित पवार गुट) के कार्यकर्ता उनकी पार्टी के लोगों को जान से मारने की धमकी देने के साथ ही वोटिंग में धांधली करने का भी आरोप लगाया है।

15:03 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: महाराष्ट्र में कम वोटिंग से चिंतित राज ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को अपने बेटे अमित के लिए वोट डाला। वे पहली बार मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। राज ठाकरे ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पिछले पांच वर्षों में मत प्रतिशत कम रहा है और उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदान न करना कोई विकल्प नहीं हो सकता।

14:36 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: उद्धव ठाकरे ने बर्बाद कर दी शिवसेना

बीजेपी सांसद नारायण राणे ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनके शिवसेना छोड़ने के पीछे की वजह उद्धव ठाकरे थे। उन्‍होंने उद्धव पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने भविष्यवाणी की कि शिवसेना उद्धव गुट को चुनाव में 10-12 सीटों से ज़्यादा नहीं मिलने वाली हैं।

14:08 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: सुशील कुमार शिंदे ने दिया निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे और उनकी बेटी प्रणीति शिंदे ने निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। सोलापुर दक्षिण सीट पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपना उम्मीदवार उतारा था जो कांग्रेस के साथ महा विकास अघाड़ी गठबंधन का हिस्सा है। वोटिंग के बाद बूथ से बाहर निकल कर सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि मेरा भरोसा है कि धर्मराज कड़ाड़ी एक अच्छे उम्मीदवार हैं और क्षेत्र के भविष्य के लिए ठीक रहेंगे। कांग्रेस का मजबूत आधार होने के बावजूद वह इस सीट के उद्धव सेना में जाने से खफा थे।

14:04 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: महाराष्ट्र में एक बजे तक हुआ 32 फीसदी मतदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर 1 बजे तक महज 32 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान नेताओं से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सितारों ने भी मतदान किया है और लोगों से वोट डालने की अपील की है।

13:31 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: प्रफुल्ल पटेल ने किया मतदान

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए किए गए काम की वजह से महायुति महाराष्ट्र में सत्ता में आने वाली है। महाराष्ट्र में भारी निवेश हो रहा है> जो लोग निराश हैं और जो जानते हैं कि वे हारने वाले हैं, वे दूसरों पर आरोप लगाते रहते हैं। हम ऐसा नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम जानते हैं कि जनता हमारे काम के आधार पर हमें वोट दे रही है।

13:02 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: रामदास अठावले बोले – कम से कम 80-90 प्रतिशत हो वोटिंग

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मतदान में सुस्त रफ्तार को लेकर कहा कि जितना मतदान होना चाहिए, उस तरह से मतदान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यों में मतदान कम हो रहा है जो अच्छी बात नहीं है। कम से कम 80 से 90 प्रतिशत तक मतदान होना चाहिए। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि 5 साल में एक बार चुनाव आता है आपको पूरे परिवार के साथ मतदान करना चाहिए।

मोदी सरकार में मंत्री अठावले ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहता हूं कि 1000 लोगों के बूथ में काफी लंबी कतारें लगती हैं, उसे 500 मतदाताओं का बूथ बनाया जाए। वहीं सुप्रिया सुले-नाना पटोले पर बीजेपी द्वारा लगाए आरोपों को लेकर अठावले ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। जनता हमारे साथ है तो डरने की क्या बात है। रामदास अठावले ने कहा कि महायुति की सरकार बनेगी और महाविकास अघाड़ी को यहां बहुत बड़ा झटका लगने वाला हैं।

12:55 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: सुप्रिया सुले पर लगे बिटकॉइन मामले के आरोपों पर क्या बोली शिवसेना

NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की बिटकॉइन घोटाले में कथित संलिप्तता पर, शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कल सुबह से ही बीजेपी की हताशा स्पष्ट हो गई है, जब विनोद तावड़े, को इस चुनाव को खरीदने की उम्मीद में महाराष्ट्र के लोगों को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया। उन्हें पता है कि वे एक विनाशकारी चुनाव परिणाम की ओर बढ़ रहे हैं।

यही कारण है कि वे सुप्रिया सुले और नाना पटोले का ऑडियो क्लिप जारी करने के इन सस्ते दांवों को चलने लगे हैं। जो लोग उन्हें वर्षों से देख रहे हैं, वे आपको बताएंगे कि न तो शब्द उनके हैं, न ही उनका उच्चारण। स्पष्ट रूप से, यह मतदाताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा एक सस्ता नकली AI है, लेकिन महाराष्ट्र के मतदाता बहुत स्पष्ट हैं कि वे महा विकास अघाड़ी को वोट दे रहे हैं। वे हमें पूर्ण जनादेश देने जा रहे हैं।

12:31 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: नारायण राणे ने विनोद तावड़े के बचाव में दिया बयान

बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूं, बालासाहेब ठाकरे की वजह से हूं। मैंने शिवसेना को उद्धव ठाकरे की वजह से छोड़ा था। उनके विचार अच्छे नहीं हैं। उन्हें 10-12 सीटों से ज़्यादा नहीं मिलने वाली है। महायुति के 161 विधायक जीतने वाले हैं और फिर बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना का गठबंधन सत्ता में आएगा। विनोद तावड़े के साथ जो कुछ भी हुआ वो सही नहीं था। वो वरिष्ठ नेता हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए था।

12:10 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: महाराष्ट्र में 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

महाराष्ट्र में 11 बजे तक हुए मतदान का डाटा सामने आ गया है, रत्नागिरी में 22 और गोंदिया में 23 फीसदी मतदान देखने को मिला है।

अहमदनगर – 18.24 प्रतिशत,

अकोला – 16.35 प्रतिशत,

अमरावती – 17.45 प्रतिशत

औरंगाबाद – 18.98 प्रतिशत

बीड – 17.41 प्रतिशत

भंडारा – 19.44 प्रतिशत

बुलढाणा – 19.23 प्रतिशत

चंद्रपुर – 21.50 प्रतिशत

धुले – 20.11 प्रतिशत

गढ़चिरौली – 30 प्रतिशत

गोंदिया – 23.32 प्रतिशत

हिंगोली – 19.20 प्रतिशत

जलगांव – 15.62 प्रतिशत

जालना – 21.29 प्रतिशत

कोल्हापुर – 20. 59 प्रतिशत

लातूर -18.55 प्रतिशत

मुंबई शहर – 15.78 प्रतिशत

मुंबई उपनगर – 17.99 प्रतिशत

नागपुर – 18.90 प्रतिशत

नांदेड़ – 13.67 प्रतिशत

नंदुरबार-21.60 प्रतिशत

नासिक-18.71 प्रतिशत

उस्मानाबाद-17.07 प्रतिशत

पालघर-19.40 प्रतिशत

परभणी-18.49 प्रतिशत

पुणे-15.64 प्रतिशत

रायगढ़-20.40 प्रतिशत

रत्नागिरी-22.93 प्रतिशत

सांगली-18.55 प्रतिशत

सतारा – 18.72 प्रतिशत

सिंधुदुर्ग – 20.91 प्रतिशत

सोलापुर – 15.64 प्रतिशत

ठाणे – 16.63 प्रतिशत

वर्धा – 18.86 प्रतिशत

वाशिम – 16.22 प्रतिशत

यवतमाल – 16.38 प्रतिशत

11:56 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: शिवसेना नेता ने विनोद तावड़े के बचाव में दिया बयान

बीजेपी नेता विनोद तावड़े के खिलाफ पैसे बांटने के आरोपों पर शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा है कि विपक्ष चुनाव के समय इस तरह के विवाद पैदा करने की कोशिश करता है। विनोद तावड़े नेताओं की बैठक लेने वहां गए थे। इस तरह की झूठी कहानी का लोगों पर कोई असर नहीं होगा और लोग विकास के लिए वोट देंगे। लोग पिछले 2.5 वर्षों में महायुति द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखकर वोट देंगे।

11:38 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: आदित्य ठाकरे ने की वोट डालने की अपील

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत 288 सीटों पर जारी वोटिंग के बीच मुंबई में वोट डालने के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने अपील की है कि लोग घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

11:32 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं।

11:08 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: अजित पवार ने भी माना, बारामती में है मुश्किल लड़ाई

बारामती में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अजित पवार ने यह माना है कि उनके सामने पवार परिवार का मेंबर चुनावी मैदान में है, जिसके चलते चुनावी मुकाबला काफी कठिन हो गया है। हालांकि उन्हें अभी भी अपनी जीत की उम्मीद है।

अजित पवार को अभी से सताने लगा हार का डर?

11:04 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: विनोद तावड़े के बचाव में उतरी बीजेपी

बीजेपी नेता विनोद तावड़े के खिलाफ पैसे बांटने के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि उस क्षेत्र में किस तरह का उम्मीदवार है, उसका ट्रैक रिकॉर्ड और पृष्ठभूमि क्या है। हम इन झूठे आरोपों से हैरान नहीं हैं। विनोद तावड़े बहुत वरिष्ठ नेता हैं। कोई भी ऐसे आरोपों पर विश्वास नहीं करेगा।

11:03 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: नाना पटोले बोले – बीजेपी को सबक सिखाएंगे।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली से पार्टी के उम्मीदवार नाना पटोले ने अपने और सुप्रिया सुले के खिलाफ लगे आरोपों पर कहा कि पूरा देश मेरी आवाज जानता है। प्रधानमंत्री मोदी मेरी आवाज को अच्छी तरह से जानते हैं। बीजेपी ने ऐसी राजनीति शुरू की है क्योंकि उन्हें हारने का डर है। कल विनोद ताड़े को पैसे बांटते हुए पकड़ा गया और देवेंद्र फणडनीस के पीए के गोदाम में शराब मिली।

नाना पटोले ने कहा कि ये लोग महाराष्ट्र में वोट जिहाद और शराब जिहाद लाना चाहते हैं। कल ही हमने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा और एफआईआर भी दर्ज की। हमारा लीगल सेल इस मामले को ठीक करवाएगा। हमारी सरकार आने वाली है, हम ऐसी बेईमान BJP को बहुत व्यवस्थित तरीके से सबक सिखाएंगे।

10:09 (IST) 20 Nov 2024
Maharashtra Election Voting LIVE: एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने डाला वोट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी और अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा ने कहा कि हर किसी को वोट डालने का अधिकार है। लोगों को बाहर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है, आप एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।