लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की पॉलिटिक्स में एक बार फिर पवार परिवार के बीच उठापटक की खबरे हैं। लगभग दो गुटों में बंट चुकी एनसीपी के भीतर अभी भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसी सियासी चर्चाएं हैं कि पवार परिवार में जुबानी जंग अब व्यक्तिगत होती जा रही है। ताजा खबरों के मुताबिक अब NDA के साथी हो गए भतीजे अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर उनकी उम्र को लेकर निशाना साधा है।
फिलहाल महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार की टिप्पणी पर उनके भतीजे रोहित पवार और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने पलटवार किया है।
क्या बोले थे अजित पवार?
राकांपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बढ़ती उम्र के बावजूद राजनीति से संन्यास नहीं लेने को लेकर अपने चाचा शरद पवार पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया।
ठाणे में एक सभा में बोलते हुए अजीत पवार ने टिप्पणी की, “महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं। अधिकांश लोग आमतौर पर 75 वर्ष की आयु के बाद अपने सक्रिय पेशेवर जीवन को बंद कर देते हैं। लेकिन कुछ (शरद पवार) ऐसे भी हैं, जो 80 साल की उम्र और अब 84 साल की उम्र पार करने के बाद भी रिटायर होने को तैयार नहीं हैं।”
इस मामले को लेकर शरद पवार की ओर से किसी तरह की टिप्पणी नहीं आई है। अजित पवार ने अपने विधायक भतीजे रोहित पवार भी निशाना साधा। दरअसल रोहित पवार ने अजित गुट की आलोचना की थी।
अजित पवार ने कहा कि रोहित अभी बच्चा है और वह उसके बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहते। अजित पवार के बयान पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने बयान देते हुए कहा कि अजित खुद 65 साल के हैं और वरिष्ठ नागरिक हैं, उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए।