Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे विधानसभा में रमी नाम का एक गेम खेल रहे थे। इसका वीडियो एनसीपी (SP) के नेता रोहित पवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसको लेकर अब सियासी विवाद हो रहा है। वीडियो शेयर करते हुए पवार ने कहा, ‘अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, बीजेपी से सलाह-मशविरा किए बिना कुछ नहीं कर सकती। इसलिए, जब महाराष्ट्र में कृषि से जुड़े कई मुद्दे लंबित हैं और हर दिन आठ किसान अपनी जान दे रहे हैं, तो ऐसा लगता है कि कृषि मंत्री के पास कोई काम नहीं है और वे रमी खेलने में समय बिता रहे हैं।’
इस वीडियो पर कई सारे रिएक्शन भी सामने आए हैं। बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, ‘ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके तहत मंत्री कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ज्यादा से ज्यादा उन्हें चेतावनी दी जा सकती है। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से ऐसी गतिविधियों के खिलाफ कानून बनाने को कहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि अधिकार केंद्र सरकार के पास है।’
क्या बोली शिवसेना यूबीटी?
शिवसेना यूबीटी नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब मंत्री कोकाटे को गलत कदम उठाते हुए पकड़ा गया है। इससे पहले भी, वे गैर-जिम्मेदाराना बयान देते पाए गए हैं। जिस तरह का व्यवहार वे कर रहे हैं, वह लोकतंत्र का अपमान है। एक समय था जब विधायकों का बहुत सम्मान किया जाता था, लेकिन आज वे हर दिन गिरते जा रहे हैं।’
फडणवीस की किस बात पर भड़कीं सुप्रिया सुले
इन मंत्रियों को कोई शर्म नहीं – जितेंद्र आव्हाड
शरद पवार की पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ‘वह कहां रमी खेल रहे हैं? वह राज्य विधानमंडल में सही खेल रहे हैं। कोकाटे मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने सदन में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मंत्री रमी खेल रहे हैं, जिसने महाराष्ट्र में कई परिवारों को बर्बाद कर दिया है। इन मंत्रियों को न तो कोई शर्म है और न ही राज्य विधानमंडल के प्रति कोई सम्मान। अब मैं देखना चाहता हूं कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। मुझे उत्सुकता है कि वह क्या करते हैं।’
राज्य विधानमंडल लोकतंत्र का मंदिर – आव्हाड
आव्हाड ने कहा कि कर्नाटक की विधानसभा में जब कुछ सदस्य अपने फोन देखते हुए नजर आए थे तो उन्हें घर पर बैठा दिया गया। आव्हाड ने कहा कि अगर मंत्री सचमुच किसानों के मुद्दों को लेकर चिंतित होते, तो वे इस तरह का बर्ताव नहीं करते। उन्होंने कहा, ‘राज्य विधानमंडल लोकतंत्र का मंदिर है, फिर भी देखिए कि वे इस मंदिर में कैसा व्यवहार कर रहे हैं।’ शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार मंत्रियों को हटाना चाहते हैं, उनमें से एक मंत्री कोकाटे हैं।’ उद्धव ठाकरे पर एकनाथ शिंदे का जोरदार हमला