महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित गुट) के नेता धनंजय मुंडे की पत्नी राजश्री मुंडे सड़क दुर्घटना के शिकार हुई हैं। हालांकि राजश्री को कोई चोट नहीं आई है। वह पूरी तरह से सुरक्षित बची हैं। एक्सीडेंट उस वक्त हुआ जब मुंडे की एसयूवी गाड़ी पुणे-सोलापुर हाईवे पर टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी उस समय सामने से आ रही बस से टकरा गई जिस वक्त उनकी गाड़ी सही समय पर रुक नहीं पाई।

गुरुवार सुबह छह बजे मुंडे की गाड़ी पुणे शहर से करीब 30 किमी दूर पुणे-सोलापुर हाईवे पर सोरतापवाडी में एक्सीडेंट का शिकार हुई। इस मामले को लेकर उरुली कंचन पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया, ‘शुरुआती जानकारी के अनुसार एक कार पेट्रोल पंप से निकल रही थी और इस वजह से सड़क पर एक प्राइवेट बस की गति अचानक धीमी हो गई। राजश्री मुंडे जिस कार में यात्रा कर रही थीं, वह समय पर रुक नहीं पाई और बस से जा टकराई। राजश्री सहित कार में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। कार के बोनट को नुकसान पहुंचा है। ड्राइवरों के बयान दर्ज कर लिया गया है हालांकि कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।’

बीजेपी से शुरू की थी राजनीति

पूर्व केंद्रीय मंत्री और महाराष्ट्र और बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय वर्तमान में महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री हैं। मुंडे अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं वो बीड जिले की परली विधानसभा से विधायक हैं। मुंडे ने अपनी शुरुआती राजनीति गोपीनाथ मुंडे के संरक्षण में शुरू की लेकिन धीरे-धीरे उनकी राहें जुदा हुईं और वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

महाराष्ट्र में कौन होगा NDA का CM फेस? देवेंद्र फडणवीस ने दिया जवाब लेकिन शरद पवार से किया कठिन सवाल

साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे। इसके अलावा वो बीड जिले के संरक्षक मंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे की सरकार में 2020 से 2022 तक काम किया। उद्धव सरकार में उनके पास सामाजिक न्याय और विशेष सहायता का मंत्रालय था। वर्तमान समय में मुंडे एकनाथ शिंदे की सरकार में अजित पवार के कोटे से कृषि मंत्री हैं। उनको अजित पवार का काफी माना जाता है।