उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में आयोजित शोभा यात्रा के दौरान महंत बजरंग मुनि दास का एक विवादित सामने आया है। आरोप के मुताबिक महंत हिंदू लड़कियों से छेड़छाड़ करने पर दूसरे समुदाय की बहू-बेटियों से रेप करने की धमकी देते दिख रहे हैं। बता दें कि इस दौरान वहां मौजूद लोग तालियां बजाते दिख रहे हैं।
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह बीते 2 अप्रैल का है। दरअसल यूपी के सीतापुर में महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासीन आश्रम के महंत बजरंग मुनि दास ने नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान यह विवादित भाषण दिया।
आरोप के मुताबिक वीडियो में बजरंग मुनि ने कहा कि अगर यदि किसी हिंदू लड़की को समुदाय विशेष के लोगों ने छेड़ा तो वह जवाब में उनकी बहू-बेटियों को घर से निकालकर सरेआम रेप करेंगे। बता दें कि इस वीडियो को जांच अभी पुलिस कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि महंत एक जीप के अंदर से बैठकर लोगों को संबोधित कर रहा है। वहीं पीछे में खाकी वर्दी में पुलिसकर्मी भी देखा जा सकता है। आरोप है कि महंत ने अपना विवादित बयान उस वक्त दिया जब शोभा यात्रा खैराबाद मस्जिद के पास से गुजर रहा था। वह वीडियो में कहते हैं, ”मैं तुम्हें यह प्यार से बता रहा हूं कि अगर एक भी हिंदू लड़की को खैराबाद में छेड़ा गया तो मैं सरेआम तुम्हारी बहू-बेटियों को घर से उठाकर लाऊंगा और रेप करूंगा।”
सीतापुर की घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “ये महंत कहलाते हैं और ऐसी बातें करते हैं। महिलाएं चाहे किसी भी समदाय की हो उनका सम्मान होना चाहिए। 1-2 साल से देखा जा रहा है कि हिंदू मुसलमानों को धमकी दे रहे है या मुसलमान हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं, इसमें महिलाएं ही निशाना बनती हैं।”
उन्होंने कहा, “हम ऐसी शिकायतें बार-बार ले रहे हैं और उन्हें पुलिस के पास ले जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि मामले कम नहीं हो रहे हैं। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं और आम लोग भी ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहित करते हैं।”
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा, “एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार के बारे में सार्वजनिक रूप से इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं। हमने आज ही UP के DGP को लिखा है चाहे वे धार्मिक संत हों या कोई भी,कार्रवाई होनी चाहिए।”
वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। इस मामले में की जांच एसीपी नॉर्थ राजीव दीक्षित को सौंपी गई है। सीतापुर पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर नियमसंगत विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि धर्म विशेष को लेकर विवादित बयानबाजी का यह पहला मामला नहीं है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया है कि जिसमें एक मंच से विशेष समुदाय की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के बैनर लगे हुए हैं। बता दें कि प्रवीण तोगड़िया ने विश्व हिन्दू परिषद से अलग अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (AHP) की स्थापना की है।