Mahakumbh Train Attacked: झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक स्पेशल ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर उपद्रवियों ने पथराव किया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हमलावरों को ट्रेन पर पत्थर फेंकते और उसकी खिड़कियां तोड़ते हुए दिखाया गया है। वहीं यात्रियों में डर के मारे दहशत का माहौल है और वह चीख रहे हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि झांसी से करीब दो घंटे की दूरी पर मौजूद हरपालपुर में कई लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब वे ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें गेट बंद मिले। बस इसी बात पर स्टेशन पर मौजूद भीड़ भड़क गई और पथराव व तोड़फोड शुरू कर दिया। इसकी वजह से अंदर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे

एक वीडियो में यात्री यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ट्रेन कल रात करीब 8 बजे झांसी स्टेशन से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। “ट्रेन हरपालपुर पहुंची और उस पर हमला हुआ। उन्होंने ट्रेन को नुकसान पहुंचाया और अंदर पत्थर फेंके। उन्होंने यात्रियों को मारने की कोशिश की। यहां महिलाएं और बच्चे भी हैं।” मामले की जानकारी मिलने के बाद में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। हालांकि, अभी तक रेलवे की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।

 हावड़ा में दो ट्रेनों की हुई टक्कर

महाकुंभ के लिए चलाई जा रहीं स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन प्रयागराज में महाकुंभ के लिए चलाई जा रही है। इससे देश भर से पर्यटक आ रहे हैं। ट्रेन में सवार होने वाले ज्यादातर यात्री महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। प्रयागराज जा रही ट्रेन पर भीड़ के इस हमले से रेलवे सिक्योरिटी की मुस्तैदी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। महाकुंभ के मद्देनजर यूपी सरकार ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कुंभ नगरी में जगह-जगह पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। महाकुंभ में आस्था का सैलाब लगा हुआ है। 28 जनवरी 2025 की सुबह तक 15 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। पुष्पक एक्सप्रेस में कैसे फैली आग की अफवाह? पढ़ें पूरी खबर…