Maha Kumbh Maha Shivratri News: महाशिवरात्रि के दिन कुंभ में भारी भीड़ के आने का अनुमान है। जिस तरह मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ का रिकॉर्ड टूटा था, माना जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दिन भी नया रिकॉर्ड बन सकता है। हालांकि योगी सरकार ने इस बार तैयारियां ज्यादा बड़े स्तर पर की गई हैं। महाकुंभ के आखिरी दिन भारी भीड़ के अनुमान के कारण सरकार जमीन पर रणनीति भी उसी लिहाज से बना रही है।
महाशिवरात्रि के लिए क्या तैयारी?
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद जमीन पर उतर चुके हैं, उनकी तरफ से स्थिति का जायजा लिया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार भी जमीन पर उतर अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि पिछली बार की तुलना में इस बार प्रशासन ज्यादा दुरुस्त रहेगा। स्वास्थ्य सेवाओं पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है, मेला क्षेत्र में जो आरएनजी अस्पताल है, उसमें बेडों की संख्या काफी बढ़ा दी गई है। इसे लेकर विस्तृत जानकारी भी सामने आई है।
अस्पताल में कैसी है तैयारी?
जिस RSN अस्पताल में मात्र 52 आईसीयू बेड हुआ करते थे, वहां पर अब संख्या बढ़ाकर 147 कर दी गई है। इस बार कार्डियोलॉजी विभाग में 23 बेड रहने वाले हैं, सर्जिकल आईसीयू में 10 बेड होंगे, बाल रोग आईसीयू में 10 बेड का इंतजाम होगा, नवजात आईसीयू में भी 15 बेड की व्यवस्था रहने वाली है। इसके अलावा न्यूरोलॉजी आईसीयू में 10 बेड होंगे।
दिन | संख्या |
पौष पूर्णिमा | 1.70 करोड़ |
मकर संक्रांति | 3.50 करोड़ |
मौनी अमावस्या | 7.64 करोड़ |
बसंत पंचमी | 2.57 करोड़ |
माघी पूर्णिमा | 2 करोड़ |
वैसे महाकुंभ को लेकर जुबानी जंग भी तेज हो चुकी है, एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ दावा कर रहे हैं कि 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है तो वहीं दूसरी तरफ सपा प्रमुख अखिलेश यादव अभी भी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका दावा है कि सरकार ने तो 100 करोड़ श्रद्धालुओं की बात कही थी, लेकिन यहां तो इतने भी नहीं संभल रहे।
अब व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव इसलिए सवाल उठा रहे हैं क्योंकि प्रयागराज में ट्रैफिक की समस्या अभी भी नहीं सुधर पाई है। जमीन पर पुलिस की अच्छी खासी तैनाती है, लेकिन फिर भी लंबे जाम, रेंगती गाड़ियां सब जगह दिख रही हैं। इसके ऊपर ट्रेनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, उस वजह से स्टेशनों पर ओवरक्राउडिंग की समस्या देखने को मिल रही है। कुंभ की दूसरी खबरों के लिए यहां क्लिक करें