Mahajan Firing Range Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है, यहां सेना के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के नॉर्थ कैंपस में प्रैक्टिस के दौरान अचानक ब्लास्ट होने से दो जवानों की मौत हो गई। इसके अलावा एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले रविवार को भी इस फायरिंग रेंज में एक हादसा हुआ था, जिसमें युद्धाभ्यास के दौरान हवलदार चंद्र प्रकाश पटेल की मौत हो गई थी, हादसे के दौरान हवलदार साहब तोप को टोइंग से अटैच कर रहे थे।

आज की बड़ी खबरें

सेना ने पहले नहीं दिया था कोई बयान

सेना ने हादसे के बाद मृतक जवानों के नाम को लेकर कुछ भी नहीं कहा था लेकिन बाद में बयान सामने आया। हालांकि इस मामले में बाद में बयान दिया गया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने कहा कि घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। विस्फोट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

इस मामले में सर्किल ऑफिसर लूणकरनसर (बीकानेर) नरेंद्र कुमार पूनिया ने कहा कि वहां तीन सैनिक थे जो टैंक के साथ अभ्यास कर रहे थे। विस्फोट में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र की मौत हो गई। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ ले जाया गया है।

46 साल का बकाया पैसा भरेग सेना

कैसे हुआ हादसा?

बताया गया कि आशुतोष मिश्रा उत्तर प्रदेश के देवरिया से थे, जबकि जितेंद्र राजस्थान के दौसा से आए थे। उनके शवों को सूरतगढ़ सैन्य स्टेशन ले जाया गया। रविवार (15 दिसंबर) को गनर चंद्र प्रकाश पटेल की उस वक्त मौत हो गई, जब वह गन खींचने वाली गाड़ी में गन फंसा रहा था। गाड़ी अचानक पीछे की ओर फिसल गई जिसके चलते पटेल बुरी तरह घायल हो गए।

अन्य देशों की सेनाएं भी करती हैं अभ्यास

बता दें कि ये हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। ऐसा भी नहीं है कि केवल इसी फायरिंग रेंज में हादसे होते हैं, बल्कि आए दिन ऐसे हादसों की खबर आती है लेकिन जवानों की मौत की खबर दुखद मानी जा रही है। वही महाजन फील्ड फायरिंग रेंज देश में हमेशा सुर्खियों में रहता है क्योंकि यहां भारतीय फौज के अलावा अन्य देशों की सेना भी युद्ध अभ्यास के लिए आती है