Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ उत्सव के दौरान मौनी अमावस्या की रात भारी भीड़ के चलते मची भगदड़ को लेकर प्रशासन की तरफ से हताहतों का आधिकारिक आंकड़ा आ गया है। महाकुंभ मेला प्रशासन ने बताया है कि हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है और 60 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।
प्रशासन ने यह भी बताया है कि 30 मृतक श्रद्धालुओं में से 25 की शिनाख्त भी कर ली गई है। महाकुंभ भगदड़ को लेकर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले, रात 1 से 2 बजे के बीच, अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
Maha Kumbh Mela Stampede LIVE Updates
महाकुंभ में कैसे मची भगदड़?
अखाड़ा मार्ग पर इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ के बैरिकेड्स टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे भक्तों पर चढ़ गई। इसके चलते दुखद हादसा हो गया।
डीआईजी ने कहा कि लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से, 30 भक्तों की मृत्यु हो गई है। इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है। इनमें कर्नाटक के 4 लोग, असम का 1, गुजरात का 1 है। 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
‘छोटी-मोटी घटनाएं तो होती रहती हैं’, बयान पर हुआ बवाल तो संजय निषाद ने दी सफाई
प्रशासन बोला- फिलहाल सामान्य हो गए हैं हालात
डीआईजी ने कहा कि वर्तमान स्थिति को लेकर कहा कि स्थिति सामान्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से कुछ देरी से पवित्र डुबकी लगाने का अनुरोध किया है। अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है।
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान पर भगदड़, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
विपक्ष ने उठाए व्यवस्था पर सवाल
बता दें कि महाकुंभ मेले में हुए इस हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने प्रयागराज कुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताया और पीड़ितों को सभी तरह की संभव मदद करने की बात कही। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं।
यूपी सूचना विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शाम पांच बजे तक कुंभ में करीब 5.71 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। कुंभ मेला शुरू होने के बाद के अगर आंकड़ों की बात की जाए तो यह संख्या 19.94 से ज्यादा है। महाकुंभ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।