महाकुंभ में अब तक 15 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने का दावा किया जा रहा है। यूपी सरकार का अनुमान है कि मौनी अमावस्या पर 5 करोड़ से अधिक लोग प्रयागराज पहुंच सकते हैं। इसके लिए रोडवेज से लेकर रेलवे ने बड़ी तैयारी की है। यात्रियों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए अनारक्षित यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं। रेलवे के मुताबिक 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 48 लाख से अधिक यात्री ट्रेन से प्रयागराज आ चुके हैं। रेलवे ने मौनी अमावस्या के लिए भी बड़ी तैयारी की है।

अब तक कितने लोग ट्रेन से पहुंचे प्रयागराज

महाकुंभ शुरू होने के बाद से 26 जनवरी तक प्रयागराज के 9 स्टेशनों पर कुल 48.7 लाख यात्री पहुंचे। इनमें से सबसे अधिक 13.87 लाख यात्री 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहुंचे। मकर संक्रांति कुंभ स्नान के लिए शाही तिथियों में से प्रमुख थी। एक और महत्वपूर्ण स्नान दिवस मौनी अमावस्या पर 29 जनवरी को है। दावा किया जा रहा है कि 10 करोड़ तीर्थयात्री इस दिन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकते हैं। इनमें से करीब 10 फीसदी ट्रेन से सफर करेंगे।

मौनी अमावस्या के लिए रेलवे की कैसी है तैयारी?

प्रयागराज रेलवे डिवीजन ने दिन के समय 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। हर 4 मिनट पर एक ट्रेन मिलेगी। यह ट्रेन प्रयागराज से सभी 9 स्टेशन प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूंसी से चलेंगी। बता दें कि अर्ध कुंभ 2019 के दौरान भी रेलवे ने भक्तों के लिए 85 ट्रेनें चलाई थीं। यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अनारक्षित यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर कलर कोडेड शेल्टर बनाए गए हैं।

इसके अलावा यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने के लिए अनारक्षित टिकट सिस्टम, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन, इनक्वायरी काउंटर और रिजर्वेशन सहित 560 टिकटिंग पॉइंट स्थापित किए गए हैं। इनमें से 132 काउंटर प्रयागराज जंक्शन पर स्थित हैं। इससे रोजाना करीब 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकते हैं।

मौनी अमावस्या के लिए स्पेशल फ्लाइट

महाकुंभ के लिए यात्रियों की भारी भीड़ के बीच बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट और अकासा एयर प्रयागराज हवाई अड्डे पर और उड़ानें शुरू करने जा रही हैं। इससे किराए में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) के अनुसार स्पाइसजेट प्रयागराज और दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद के बीच उड़ानें शुरू करने जा रही है। जिससे फरवरी में लगभग 43,000 सीटें बढ़ जाएंगी। अगले कुछ दिनों में, अकासा एयर प्रयागराज को अहमदाबाद और बेंगलुरु से जोड़ने वाली फ्लाइट भी कर देगी। आगे पढ़ें- मौनी अमावस्या पर बन रहा त्रिवेणी योग, जानिए दान- स्नान का शुभ मुहूर्त, मंत्र और पूजा विधि