Kumbh Mela Stampede News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई है। इस घटना की वजह से बुधवार को मौनी अमावस्या पर होने वाले अमृत स्नान को रद्द कर दिया गया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया है कि उस दौरान क्या हुआ। खबरों के मुताबिक, संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री को बंद कर दिया गया है। घटना को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है।
पीटीआई के अनुसार, कर्नाटक की सरोजिनी ने बताया, “हम दो बसों में 60 लोगों के साथ आए थे। अपने ग्रुप में हम नौ लोग थे। अचानक भीड़ में धक्का-मुक्की होने लगी और हम फंस गए। हममें से बहुत से लोग गिर गए और भीड़ बेकाबू हो गई।”
एक महिला ने पीटीआई को बताया, “हम अपने परिवार के साथ आए थे। अचानक से भगदड़ वाले हालात बने और लोग फंस गए और वहां से निकलने का रास्ता नहीं मिला।” एक शख्स ने बताया, “…वहां न तो कोई पुलिस थी, कोई मदद के लिए नहीं आया, कई लोग घायल हुए हैं, मेरी मां का कोई पता नहीं है कि वे जीवित हैं या नहीं।”
सफाई कर्मचारी ने बताया- कुछ पुल बंद थे
कुंभ मेले में सफाई कर्मचारी नरेश कुमार ने बताया, “भीड़ बेकाबू हो गई थी क्योंकि पंटून पुलों का पूरी क्षमता से इस्तेमाल नहीं किया गया था। कुछ पुल बंद थे जिसकी वजह से भीड़ बढ़ गई थी। सभी पुलों को खोला जाना चाहिए था।” संगम क्षेत्र में मौजूद रमेश कुमार ने कहा, “पुलिस की व्यवस्था बहुत खराब थी। वह भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी। मैंने देखा कि लोग डुबकी लगाने के लिए किनारे पर पहुंचने के लिए एक-दूसरे पर गिर रहे थे। लोगों के गिरने की वजह से पुलिस पर दबाव पड़ गया। घंटों तक हमने एंबुलेंस आते-जाते देखी। मुझे खुद को बचाने के लिए अखाड़ा क्षेत्र में भागना पड़ा।”
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ-संगम तट पर भगदड़, कई लोगों की मौत; सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द किया
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कहा कि संगम मार्ग पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसे हालात बन गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
LIVE: PM मोदी ने घंटे भर में दो बार CM योगी से की बात, महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब काबू में हालात
पीएम ने ली सीएम से घटना की जानकारी
घटना की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी योगी आदित्यनाथ से बात की है और उन्हें केंद्र की ओर से पूरी मदद देने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर आला अफसरों से रिपोर्ट मांगी है। आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने इस घटना को लेकर कहा कि लोग सिर्फ संगम घाट पर ही स्नान करने पर जोर न दें।