Kumbh Mela Stampede News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए हैं। यह जानकारी महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ने दी है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है।
महाकुंभ में हुई भगदड़ में जान गंवाने वालों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बीएसपी की अध्यक्ष मायावती सहित तमाम बड़े नेताओं ने दुख जताया है। विपक्षी दलों ने भगदड़ की इस घटना के लिए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
Prayagraj Mahakumbh Mela Stampede News LIVE: Check Here
घटना को लेकर बात करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी रो पड़े। उन्होंने कहा कि पहले ही कहा गया था कुंभ की सुरक्षा को सेना के हवाले किया जाए लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी। उन्होंने कहा कि अगर कुंभ सेना के हवाले किया जाता तो मुझे नहीं लगता कि इतना बड़ा हादसा होता।
महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था से कुंभ कलंकित हो गया। लोग काफी ज्यादा थे और इसे संभालना पुलिस के बस का नहीं था और इसी वजह से लोगों को जान गंवानी पड़ी। महामंडलेश्वर ने कहा कि वह इस घटना से बेहद दुखी हैं।
बता दें कि मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान को महाकुंभ में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है और माना जा रहा है कि इसमें लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है। मंगलवार शाम छह बजे तक 4.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था।
मौनी अमावस्या पर महाकुंभ-संगम तट पर भगदड़, कई लोगों की मौत; सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान रद्द किया
घटना के बाद मौके पर एंबुलेंस भेजी गईं और घायलों को कुंभ के सेक्टर 2 में बने अस्थायी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीटीआई के अनुसार, कर्नाटक की सरोजिनी ने बताया कि हम दो बसों में 60 लोगों के साथ आए थे। अपने ग्रुप में हम नौ लोग थे। अचानक भीड़ के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और हम फंस गए। हममें से बहुत से लोग गिर गए और भीड़ बेकाबू हो गई।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए थे लेकिन ये कदम नाकाफी साबित हुए।