Magh Mela 2026 Prayagraj Snan LIVE Updates: आज पौष पूर्णिमा के पावन संयोग पर 3 जनवरी 2026 से प्रयागराज के त्रिवेणी संगम तट पर माघ मेला 2026 का आध्यात्मिक शुभारंभ हो गया। भोर से ही संगम घाट “हर-हर गंगे” और वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज उठा, जहां लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित करते दिखे। माघ मेला प्रशासन के मुताबिक सुबह 10 बजे तक 9 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। पौष पूर्णिमा स्नान इस मेले का पहला और प्रमुख स्नान पर्व माना जाता है, जिसमें देश-विदेश से आए संत, साधु, कल्पवासी और श्रद्धालु सहभागी होते हैं। पौष पूर्णिमा की तिथि शुक्रवार शाम 6 बजकर 54 मिनट से आरंभ हो चुकी है और इसका समापन शनिवार शाम 5 बजकर 35 मिनट पर होगा। इसी कारण पौष पूर्णिमा का पावन स्नान शनिवार को किया जाएगा। इस दिन पूर्ण चंद्रमा का दर्शन विशेष महत्व रखता है, जिसे धार्मिक परंपराओं में शुभ माना जाता है।
शनिवार को सूर्योदय सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर हुआ, जबकि चंद्रमा का उदय शाम 5 बजकर 18 मिनट पर देखने को मिलेगा। ज्योतिषीय दृष्टि से भी यह दिन खास है। मिथुन राशि में गुरु और चंद्रमा की एक साथ स्थिति से गजकेसरी योग बन रहा है, जिसे सुख-समृद्धि देने वाला माना जाता है। वहीं धनु राशि में सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र एक साथ स्थित रहेंगे, जिससे दिन की धार्मिक और आध्यात्मिक महत्ता और बढ़ जाएगी।प्रशासन के आकलन के अनुसार पहले ही दिन 20 से 30 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है, जबकि करीब चार लाख कल्पवासी एक माह तक चलने वाले कल्पवास की साधना आरंभ कर रहे हैं। पूरे 44 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक महासमागम में लगभग 15 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है।
शुभ योग में पौष पूर्णिमा आज, इन 4 राशि वालों को आकस्मिक धनलाभ के साथ भाग्योदय के योग
मेले को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए प्रयागराज में अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। संगम क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है और घाटों का विस्तार कर श्रद्धालुओं की भीड़ को संतुलित किया गया है। सुरक्षा के लिए दस हजार से अधिक पुलिस व अर्द्धसैनिक बल तैनात हैं। टेंट सिटी मॉडल के तहत आवास, सात पॉन्टून पुल, सैकड़ों किलोमीटर के मार्ग, हेल्पडेस्क और रंग-कोडेड संकेत लगाए गए हैं। विशेष ट्रेनें, चिकित्सा शिविर, स्वच्छता और यातायात नियंत्रण के जरिए यह मेला एक सुव्यवस्थित आध्यात्मिक उत्सव का रूप ले रहा है।
‘अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा’ के सदस्यों ने भी संगम में पवित्र स्नान किया
प्रयागराज में शनिवार को ‘पौष पूर्णिमा’ के मौके पर ‘अंतरराष्ट्रीय किन्नर अखाड़ा’ के सदस्यों ने भी संगम में पवित्र स्नान किया। माघ मेला का पहले स्नान पर्व पर देशभर से भक्त पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज के सभी घाटों पर स्नान जारी
माघ मेला अधिकारी ऋषि राज ने कहा, “आज पौष पूर्णिमा के अवसर पर माघ मेला शुरू हो गया है। सभी घाटों पर स्नान चल रहा है। हम अभी संगम क्षेत्र में हैं और सभी इंतज़ाम पूरे हो चुके हैं। हमारे पास यहां पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम उपलब्ध हैं…आज सुबह 8 बजे तक 6 लाख 50 हज़ार श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है…”
प्रयागराज में सुचारू रूप से चल रहा स्नान: जिलाधिकारी
प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा, “बहुत ही सुचारू रूप से सभी चीजें चल रही हैं। सभी इंतजाम पूरे हैं। श्रद्धालु हर घाट पर स्नान कर रहे हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। लोग संगम क्षेत्र में आसानी से आ-जा पा रहे हैं… काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आए हैं और स्नान कर रहे हैं…”
संगम तट पर लगातार पहुंच रहे श्रद्धालु
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: पौष पूर्णिमा के अवसर पर और माघ मेला 2026 के पहले दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में पवित्र स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं।
माघ मेले की व्यवस्थाओं से संतुष्ट श्रद्धालु: मंडलायुक्त
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया, “यहां पर जितने श्रद्धालु हैं उनसे बात की गई। सभी को व्यवस्था सुचारू और अच्छी लग रही है और सभी लोग सुविधानुसार यहां पर स्नान कर रहे हैं। हमें जिस प्रकार से सुविधा उपलब्ध करवानी थी, उसी प्रकार सुविधा उपलब्ध करवाई गई है…”
माघ मेला 2026 के आरंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की मंगलकामना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलकामना की। पौष पूर्णिमा पर उन्होंने एक्स पर लिखा- श्री गंगादेव्यै नमः। माघ मेला के शुभारंभ और पवित्र पौष पूर्णिमा के मंगल अवसर पर सभी श्रद्धालुओं और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। तीर्थराज प्रयाग के पावन संगम पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों और कल्पवासियों का सादर स्वागत एवं अभिनंदन। माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और प्रत्येक श्रद्धालु के मनोकामना पूर्ण करें—यही कामना है।
माघ मेला 2026 का पहला स्नान आज
पौष पूर्णिमा के मौके पर लोग प्रयागराज त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं, यह माघ मेला 2026 का पहला स्नान और पहला दिन है।
