उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव में वाराणसी एमएलसी क्षेत्र से बाहुबली बृजेश सिंह ने अपना नामांकन पत्र आखिरी क्षणों में वापस ले लिया है। बता दें कि इस क्षेत्र से बृजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्‍नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय तौर पर नामांकन दाखिल किया था। लेकिन आखिरी मौके पर अब बृजेश सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया है। दरअसल 24 मार्च को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख थी। ऐसे में अब तीन ही उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।

गौरतलब है कि वाराणसी स्थानीय निकाय विधान परिषद क्षेत्र से अब सपा से उमेश यादव, बीजेपी से सुदामा पटेल और निर्दल तौर पर अन्नपूर्णा सिंह ही मैदान में हैं। बता दें कि बीते सपा, बसपा और भाजपा शासन काल में हुए एमएलसी चुनावों में इस क्षेत्र से लगातार चार बार से बृजेश सिंह और उनका परिवार जीतता रहा है।

बृजेश सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और उनके भाई उदयभान उर्फ चुलबुल सिंह भी दो बार एमएलसी का चुनाव जीत चुके हैं। पहली बार 2016 के एमएलसी चुनाव में बृजेश सिंह ने अपनी चुनावी किस्मत आजमाई थी। उन्होंने इस चुनाव में सपा की मजबूत कैंडिडेट मीना सिंह को रिकॉर्ड मतों के अंतर से परास्त किया था।

वहीं अबकी बार बृजेश सिंह के खिलाफ भाजपा और समाजवादी पार्टी ने एमएलसी चुनाव में अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में इस क्षेत्र से मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है।

बता दें कि जेल में बंद माफिया बृजेश सिंह अपनी पत्नी को चुनाव जितवाने की जुगत में हैं। अब इसमें वो कितने कामयाब होंगे ये चुनाव परिणाम तय करेंगे। गौरतलब है कि यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए 15 मार्च से 21 मार्च तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 9 अप्रैल को मतदान संपन्न होगा जिसके परिणाम 12 अप्रैल को आएंगे।

धनंजय सिंह के करीबी को भाजपा ने दिया टिकट: विधान परिषद के चुनाव में भाजपा ने एमएलसी जौनपुर क्षेत्र से मौजूदा एमएलसी बृजेश सिंह ऊर्फ प्रिंसू को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि प्रिंसू सिंह को पूर्वांचल के चर्चित बाहुबली धनंजय सिंह का करीबी माना जाता है। दरअसल कई मौकों पर वो प्रिंसू सिंह धनंजय सिंह के साथ भी दिखाई दिए हैं।