मध्यप्रदेश के बैतूल से भाजपा सांसद डीडी उइके को उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। जब उन्होंने बिजली समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच जाकर उनको समझाने के बाद ताली बजाने के लिए कहा। लेकिन किसानों ने ताली बजाने से साफ़ मना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के दामजीपुरा में किसान बिजली समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। किसानों ने बाजार बंद कर दिया था। किसानों के प्रदर्शन की जानकारी जब बैतूल से भाजपा सांसद दुर्गा दास उइके को लगी तो वे किसानों को समझाने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों की बात सुनी और वहां मौजूद अधिकारी को बुलाकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
इसके बाद भाजपा सांसद ने किसानों से कहा कि अब आपको 12 घंटे बिजली मिलेगी और 8 दिन में व्यवस्था बन जाएगी। इसके बाद उन्होंने किसानों को जोरदार ताली बजाने के लिए कहा। लेकिन किसानों ने इससे साफ़ इनकार कर दिया और कहा कि हम ताली नहीं बजाएंगे। किसानों की नाराजगी को देखकर भाजपा सांसद हक्के बक्के रह गए। इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों ने भाजपा सांसद के सामने ही किसान एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
हालांकि भाजपा सांसद ने दावा किया कि उनके समझाने के बाद किसानों ने तुरंत आंदोलन समाप्त कर दिया। भाजपा सांसद ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्राम दामजीपुरा में विद्युत समस्याओं को हल कराने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के बीच पहुंच कर विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को धरना स्थल पर बुलाकर 8 दिवस के भीतर किसानों की बिजली समस्या को त्वरित निराकरण करने के आदेश दिए। किसानों ने आश्वासन उपरांत अपना आंदोलन समाप्त किया।