मध्य प्रदेश के बागी विधायक सुरेश धाकड़ की बेटी राजस्थान के बारन जिले में शुक्रवार को मृत पायी गई। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने मृतका के पति और अन्य रिश्तेदारों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
केलवारा पुलिस स्टेशन के एसएचओ नंद सिंह ने द इंडियन एक्सप्रेस को बातचीत में बताया कि “हमें सूचना मिली कि ज्योति बाई (24 वर्ष) बासखेड़ा गांव में अपने पति के घर मृत पायी गई थी। बाई मध्य प्रदेश के विधायक सुरेश धाकड़ के बेटी हैं। ज्योति बाई की शादी तीन साल पहले हुई थी, उसका पति जय सिंह एक डॉक्टर है। मृतका के गले पर निशान पाए गए हैं।”
पुलिस अधिकारी के अनुसार, ज्योति बाई के परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी है, जिसमें बाई के पति और उसके तीन रिश्तेदारों को आरोपी बताया गया है। पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।
बता दें कि नरेश धाकड़ भी उन 22 विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था। इसके चलते कमलनाथ सरकार गिर गई है। नरेश धाकड़ अन्य बागी विधायकों के साथ बेंगलुरु के एक होटल में ठहरे हुए थे।