Kailash Vijayvargiya BJP Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने शिवाजी महाराज की जयंती पर यह बयान दिया है। बताना होगा कि महाराष्ट्र के साथ ही देश भर में 19 फरवरी को बड़े पैमाने पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई। इस मौके पर इंदौर में भी सर्व मराठी संघ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे थे।
कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘आज अगर हिंदू धर्म जिंदा है, मेरा नाम कैलाश है तो उसका कारण है कि शिवाजी महाराज ने पूरे मालवा, छत्तीसगढ़ में मुगलों को घुसने नहीं दिया, वरना मैं भी कलीमुद्दीन होता, कैलाश नहीं होता।’
बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव जैसे बड़े पद पर रहे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवाजी महाराज ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए फौज खड़ी की थी और उनकी मुट्ठी भर की फौज ने लाखों की सेना को हरा दिया था।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस क्षेत्र में मुगलों को घुसने नहीं दिया था। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिवाजी महाराज के दुनिया से जाने के बाद अंग्रेज यहां आ गए, वरना अंग्रेज भी यहां नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज शिवाजी महाराज का कृतज्ञ है।
‘उपमुख्यमंत्री की गाड़ी को बम से उड़ा दूंगा’, एकनाथ शिंदे को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस अलर्ट
सीनियर नेता हैं विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहे हैं। बीते साल अक्टूबर में उन्होंने एक बयान में कहा था कि शरीर का वजन भले ही कम हो जाए लेकिन राजनीतिक वजन कम नहीं होना चाहिए। कैलाश विजयवर्गीय न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि इससे बाहर भी बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे हैं। वह लंबे वक्त तक पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी रहे और नगर निगम में पार्षद से लेकर राष्ट्रीय महासचिव के पद तक पहुंचे। उन्हें मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के प्रमुख दावेदारों में माना जाता है। इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय का अच्छा-खासा प्रभाव है।
‘कोई भी आफताब जैसा हैवान किसी श्रद्धा के साथ…’ क्लिक कर पढ़िए UCC को लेकर CM धामी ने क्या कहा?