मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में वह लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर उन्हें विकास के लिए फंड चाहिए तो पहले कांग्रेस में शामिल होना होगा। इस वीडियो में वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। मंगलवार को बरवानी में उन्होंने यह बयान दिया। उनके इस वायरल वीडियो पर जब एक पत्रकार ने सवाल जवाब किए तो वह बचते नजर आए।
पत्रकार ने फंड को लेकर उनसे सवाल पूछा तो वह भागते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बयान को तोड़ मरोड़ के पेश किया जा रहा है। बाला बच्चन ने इसे कलाकारी की राजनीति करार दिया। उन्होंने कहा ‘मैं जहां गया था वहां पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक थी। जो वीडियो दिखाया जा रहा है उसमें छेड़खानी की गई है। यह तो 100 प्रतिशत कलाकारी की राजनीति है। ये हमारी पार्टी की बैठक थी और मैं इस बात को दस बार बोल चुका हूं।’
बता दें कि पाटिल समुदाय के लोगों से बातचीत में बाला बच्चन ने कहा है कि ‘अब हम और बेवकूफ नहीं बन सकते। सबसे पहले आप कांग्रेस में आइए फिर हम देखते हैं क्या करना है। अगर आप चाहते हैं तो मैं कुछ दिन बाद फिर आऊंगा। तब तक आप फैसला ले लीजिए। हमने आपके लिए बहुत काम किया, लेकिन जब वोटों की गिनती हो रही थी तो हमें बहुत दुख हुआ। आप जितने पैसे मांग रहे हो, मैं उससे ज्यादा आपको दूंगा।
वीडियो में वह कहते हैं ‘जहां हमें वोट ज्यादा मिले हैं वहां पर हमने 50 करोड़ रुपए की सड़कों को मंजूरी दी है। जिस-जिस गांव में वोटों के लिए पैसे बांटे गए थे वहां पर लोग हमारे खिलाफ हो गए। हमने 50 करोड़ रुपए की सड़कों को मंजूरी दी है, जहां हमें वोटों की लीड मिली है। मंत्री ने कहा कि प्रत्येक गांव में पैसे बांटे थे और लोगों ने वोट देने की भी बात कही थी, लेकिन चुनाव के दौरान वे हमारे खिलाफ हो गए।’ वहीं बाला बच्चन के इस बयान पर विपक्ष हमलावर है। बीजेपी ने उनके इस्तीफे की मांग की है।