मध्य प्रदेश के धार जिले में सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

हादसा मछलिया घाट के पास हुआ जहां बस नियंत्रण से बाहर हो गई और गहरी खाई में जा गिरी।  मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे में 40 लोग घायल हो गए जिन्हें झाबुआ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिविल सर्जन आर जी कौशल ने बताया, ‘यहां अभी तक छह शव लाए जा चुके हैं. हादसे में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।’

दुर्घटनाग्रस्त बस इंदौर से राजस्थान में गलियाकोट जा रही थी। मौके पर धार और झाबुआ जिले के अधिकारी मौजूद हैं, उनकी निगरानी में राहत और बचाव कार्य जारी है।