Vijay Shah Remarks On Col Sofiya Qureshi: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह का मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस लगातार मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है। हालांकि, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ देर रात तक चली मीटिंग के बाद सत्तारूढ़ पार्टी ने मंत्री विजय शाह का समर्थन करने का फैसला लिया है। खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस तरफ इशारा किया है कि मंत्रिमंडल से उनके इस्तीफे की कोई योजना नहीं है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इस मुद्दे पर मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि न्यायालय ने अपना आदेश दिया है और हमारी सरकार ने उसके फैसले का पालन किया है। हम न्यायालय के बताए रास्ते पर चलते रहेंगे। कांग्रेस को सिद्धारमैया का इस्तीफा मांगना चाहिए। कांग्रेस के ज्यादातर मंत्रियों पर मुकदमे दर्ज हैं। कांग्रेस सिर्फ बयानबाजी कर सकती है। कांग्रेस ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया था। वह ऐसे मुख्यमंत्री थे जो जेल गए, उस समय कांग्रेस कहां थी। कांग्रेस को इस मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने बेशर्मी की हदें पार की हैं।’
बीजेपी के शीर्ष नेताओं की मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महासचिव हितानंद शर्मा समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने बुधवार रात इस मुद्दे पर चर्चा की। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, ‘नेता इस बात पर आम सहमति पर पहुंचे कि हाईकोर्ट ने शाह के इस्तीफे की मांग नहीं की है, इसलिए इस पर जोर देने की जरूरत नहीं है।’ वरिष्ठ नेताओं ने यह भी कहा कि कांग्रेस शाह के इस्तीफे को जीत के तौर पर पेश करने की कोशिश करेगी।
कर्नल सोफिया पर बोलने वाले मंत्री के मामले में पुलिस को हाई कोर्ट की फटकार
विजय शाह को हटाने से पार्टी को होगा नुकसान
बीजेपी के एक नेता ने महात्मा गंधी पर प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी का उदाहरण दिया और कहा, ‘कांग्रेस के निशाने पर कई मंत्री होंगे। ऐसी स्थिति में बीजेपी को दबाव में नहीं आना चाहिए।’ वहीं एक अन्य नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘इस बात पर आम सहमति थी कि वह एक वरिष्ठ आदिवासी नेता हैं और उन्हें हटाने से भविष्य में पार्टी को नुकसान हो सकता है। यह एक घटिया बयान था, लेकिन उनका मतलब सांप्रदायिक नहीं था।’
मध्य प्रदेश के मंत्री ने क्या कहा था?
12 मई को मऊ में एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी का नाम लिए बिना पाकिस्तानी आतंकियों को लेकर कहा था कि ‘हमने उनकी बहन भेजकर उनको सबक सिखाया।’ बाद में शाह ने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा, ‘मेरे भाषण को किसी दूसरे संदर्भ में न देखें। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरा भाषण उस संदर्भ में नहीं है। वे हमारी बहनें हैं और उन्होंने सशस्त्र बलों के साथ मिलकर बड़ी ताकत से बदला लिया है।’ हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं और जांच भी कोर्ट की ही निगरानी में होगी। कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिया था विवादित बयान