लखनऊ पुलिस ने बुधवार को पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब वह ट्रेन से लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे। 

क्या आप जानते हैं कि किस मामले में अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी हुई है। आइए पढ़ते हैं।

आरोप यह है कि अमिताभ ठाकुर ने 1999 में देवरिया में पुलिस अधीक्षक रहते हुए अपने पद का कथित रूप से दुरुपयोग करते हुए और फर्जी पहचान और जाली दस्तावेजों के जरिये अपनी पत्नी के नाम पर इंडस्ट्रियल प्लॉट हासिल कर लिया था।

पुलिस ने बताया है कि इस मामले में लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी संजय शर्मा ने लखनऊ के तालकटोरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने फर्जी पहचान नूतन देवी, पति का नाम अभिजात/अभिताप ठाकुर बताया था।

‘अगले कुछ दिनों तक किसी भी शादी में शामिल न हों’

इसके अलावा उन्होंने बिहार के सीतामढ़ी के फर्जी पते का भी इस्तेमाल किया था। शिकायत में कहा गया था कि ऐसा करके उन्होंने जिला उद्योग केंद्र देवरिया में इंडस्ट्रियल प्लॉट नंबर बी2 हथिया लिया था।

सरकारी विभागों को दिया धोखा

संजय शर्मा ने शिकायत में कहा है कि इस मामले में सरकारी विभागों को धोखा दिया गया और इसके लिए आवेदन पत्र, शपथ पत्र कोषागार चालान सहित कई नकली दस्तावेज तैयार किए गए थे।

पुलिस ने कहा है कि उस वक्त एसपी के पद पर रहे अमिताभ ठाकुर ने अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और इस इंडस्ट्रियल प्लॉट के फर्जी आवंटन को संरक्षण दिया। बाद में इस प्लॉट को पति और पत्नी ने असली पहचान का इस्तेमाल करते हुए बेच दिया और ऐसा करके सरकारी विभागों, बैंक और इस मामले में दूसरे शेयरधारकों को कई सालों तक धोखा दिया गया।

संजय शर्मा की शिकायत के आधार पर आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत 12 सितंबर, 2025 को तालकटोरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई।

‘घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती’

देवरिया और बिहार में की जांच

पुलिस ने डीसीपी वेस्ट राजकुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई। इस टीम ने देवरिया और बिहार में इस मामले की जांच की, गवाहों से पूछताछ की और दस्तावेज इकट्ठे किए।

पुलिस का कहना है कि पर्याप्त सबूत मिल जाने के बाद ही पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को सीतापुर-महोली बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया क्योंकि शिकायत के मुताबिक यह मामला देवरिया में हुआ था इसलिए कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक, अमिताभ ठाकुर को देवरिया की अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

घुसपैठियों पर वार, विपक्ष का सरकार पर प्रहार… यूपी से असम तक कैसा है माहौल?