देशभर में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून को लेकर चर्चा गरम है। उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने धर्मांतरण के खिलाफ अध्यादेश को मंजूरी भी दे दी है वहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी कानून लाने के लिए कमर कस ली है। रिपब्लिक भारत के डिबेट शो ‘पूछता है भारत’ में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने कहा, ‘यह कानून उनके खिलाफ है जो लोग पहचान छुपाकर लड़की को भ्रमित करके पहले उसे अपने वश में करते हैं औऱ फिर धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करते हैं।’ इस पर मौलाना अतीक-उर-रहमान ने कहा, ‘यह कौन साबित करेगा, क्या आप घर-घर जाकर पूछेंगे?’

अतीक-उर-रहमान ने कहा, ‘कौन साबित करेगा। क्या आप जोर जबरदस्ती करेंगे। आपकी शाखा के लोग क्या इसका गलत इस्तेमाल करेंगे। आप लाठी के जोर पर हमारे युवक और युवतियों को चैन की जिंदगी नहीं देना चाहते हैं।’ इसपर बीजेपी सांसद ने कहा, ‘जो लड़की इस तरह से चली जाती है उसके परिवार से जाकर पूछिए। परिवार जीते जी मर जाता है। कट्टरपंथियों ने यह योजना बनाई है और यह योजना लंबे सयम से चल रही है। जब कट्टरपंथियों की सत्ता थी तो बलात ऐसा किया गया और सत्ता में नहीं हैं तो छल से किया जा रहा है।’

इसके बाद मौलाना कादरी ने कहा, ‘आप लोगों को बंदिशों में डालना चाहते हैं। आरएसएस और बजरंग दल के लोग ज्यादती पर उतर आए हैं।’ महज खान ने कहा, ‘आप इतनी देर से चीख रहे हैं कि लव जिहाद यह नहीं है, वह नहीं है। आप क्यों नहीं बताते हैं कि जब चीफ मिनिस्टर ने एसआईटी बैठाई तो 14 केसों की जांच हुई और इनमें से 8 केसों को क्लीन चिट दी गई कि इसमें लव जिहाद का ऐंगल नहीं है।’ ऐंकर ऐश्वर्य ने कहा, आपने 14 केस की बात की, मैं कह रहा हूं उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश में 140 से ज्यादा केस हुए हैं। आप 14 केस की बात कर रही हैं और बाकी को नजरअंदाज क्यों कर रही हैं।

इसके बाद प्रीति पांडेय ने कहा, ‘ये लोग मानने को तैयार ही नहीं हैं कि लव जिहाद जैसी चीज होती है। कल एक खबर आई कि झारखंड में एक शख्स ने अपना नाम अर्जुन बताया और जब शादी की बात आई तो असली पहचान बताई और धर्म परिवर्तन के लिए जवाब डाला।’ इसके बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि किसी निकिता को गोली मारी जाए। इसलिए लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने का प्रयास कर रहे हैं। प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द ही ड्राफ्टिंग कमिटी की घोषणा होगी।’