अजान बनाम हनुमान चालीसा को लेकर छिड़ी बहस के बीच पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मुंब्रा शहर अध्यक्ष अब्दुल मतीन शेखानी का एक विवादित बयान चर्चा में है। बता दें कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुंबई पुलिस ने मतीन शेखानी सहित कुल 31 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पीएफआई ने नमाज के बाद तकरीर की इजाजत मांगी थी, लेकिन मुम्ब्रा पुलिस ने यह परमिशन नहीं थी। इसके बाद भी पीएफआई ने तकरीर की और लोगों को भड़काया।
गौरतलब है कि मतीन शेखानी ने अपनी तकरीर में कहा कि हम किसी को झेड़ते नहीं है लेकिन अगर हमें कोई छेड़ेगा तो हम भी छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि अगर मस्जिद के किसी भी एक लाउडस्पीकर किसी ने हाथ लगाने की कोशिश की तो सबसे आगे हम खड़े नजर आएंगे। बता दें कि मुम्ब्रा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मस्जिद के बाहर जमा हो गए थे। जहां पर मतीन शेखानी ने यह तकरीर दी।
वहीं भड़काऊ बयान देने के आरोप में जब एबीपी न्यूज चैनल पर मतीन शेखानी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमारा मतलब यह नहीं है कि जो जिस भाषा में बोलेगा, उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। उसके और भी तरीके होते हैं। मैंने किसी को धमकी नहीं दी। उन्होंने कहा कि मैं किसी को भड़का नहीं रहा।
पीएफआई नेता ने कहा, “मेरे बयान को गलत तरीके से मीडिया ने दिखाया है। अगर हमारी मस्जिदों, मदरसों से लाउडस्पीकर हटाया जाएगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
पीएफआई नेता मतीन शेखानी की इस सफाई पर न्यूज एंकर सुमित अवस्थी ने टोकते हुए कहा, “आप दूध पीते बच्चे तो नहीं है, आपने जो बयान दिया, अगर आप वो लाइन बोलते ही नहीं तो हम दिखाते ही नहीं। आपने फिल्मी अंदाज में लाइन बोली जैसे किसी फिल्म का डायलॉग बोल रहे हों, और आप हीरो बनना चाह रहे थे अपने समुदाय के बीच में और आप आज की तारीख में विलेन दिखाई दे रहे हैं। आप लोगों को भड़का रहे हैं।”
इसपर मतीन ने कहा कि मैं किसी को भड़का नहीं रहा। आपने मेरा पूरा भाषण नहीं सुना है, इसलिए ऐसा बोल रहे हैं। इसपर एंकर ने फिर कहा कि आप कोई दूध पीते बच्चे नहीं हैं। आप भीड़ के सामने लोगों को संबोधित कर रहे थे। आप धमकी दे रहे थे कि लाउडस्पीकर को हाथ लगाओगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। मतीन ने कहा कि हम किसी हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम कानून के पास जाएंगे, संविधान के तहत काम करेंगे।
वहीं एंकर ने जब मतीन से कहा कि आप लाइव हैं, आपने जो कहा उसके लिए देश के लिए माफी मांग लीजिए। इसपर मतीन ने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा, इसमें माफी मांगने की बात ही नहीं है। बता दें कि इससे पहले लाउडस्पीकर विवाद में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र की राज्य सरकार को मस्जिदों से 3 मई तक लाउडस्पीकर उतारने का अल्टीमेटम दिया है।