अगर आपकी गाड़ी का भी कई बार चालान कटा है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। समय से चालान न भरने पर अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो सकता है। चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को घोषणा की कि अगर किसी निवासी के नाम पर पांच या इससे ज्यादा चालान बकाया होंगे तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे और उसके वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी रद्द कर दिए जाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए परिवहन विभाग के पंजीकरण एवं लाइसेंसिंग प्राधिकरण के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि 7.5 लाख से अधिक चालान का निपटारा नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा , “यातायात उल्लंघन सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है और पिछले दो-तीन सालों में चंडीगढ़ में यातायात उल्लंघन के भुगतान न किए जाने के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है, जो चिंता का कारण है और इस ओर तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है।”

ट्रैफिक पुलिस ने काटे 17 हजार से ज्यादा चालान, मुंबई में वसूला गया रिकॉर्ड जुर्माना

इन ट्रैफिक उल्लंघनों पर रद्द कर दिया जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

अधिकारी ने आगे कहा, “कई बार याद दिलाने और नोटिस देने के बावजूद, बड़ी संख्या में ड्राइवरों ने तेज गति से गाड़ी चलाने, रेड लाइट तोड़ने और खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने जैसे अपराधों के लिए जुर्माना भरने में लापरवाही बरती है। ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि उल्लंघन करने वालों को नोटिस भेजा जाएगा कि वे 15 दिनों के भीतर बकाया राशि का भुगतान करें, ऐसा न करने पर उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निलंबित कर दिया जाएगा।”

जब तक जुर्माना अदा नहीं किया जाता तब तक रद्द रहेगा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

इसके अलावा, उल्लंघनकर्ताओं के वाहनों पर ‘लेन-देन न किए जाने वाले’ मार्क लगा दिए जाएंगे जिससे ओनरशिप ट्रांसफर, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का रीन्युअल और डुप्लीकेट आरसी जारी करने सहित अन्य किसी भी प्रकार के लेन-देन पर तब तक प्रतिबंध रहेगा, जब तक जुर्माना अदा नहीं कर दिया जाता।

यूपी में भी बार-बार चालान कटने पर रद्द होगा लाइसेंस

उत्तर प्रदेश में ट्रैफिक के नियमों की बार-बार अनदेखी करना या गाड़ी का अगर बार-बार चालान कटा तो उसके मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि नियमों का अनदेखी करने वालों की पहचान की जाए। जो वाहन चालक लगातार ट्रैफिक नियमों का तोड़ते हैं उनका ना सिर्फ लाइसेंद रद्द दिया जाए बल्कि कमर्शियल वाहनों की स्थिति में उनका परमिट भी रद्द कर दिया जाए। सीएम योगी ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले बाइक, कार और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स