Lord Jagannath Rath Yatra: गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देख रहे करीब एक दर्जन लोग दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गए। हादसा बालकनी के टूटने से हुआ है। हादसे के बाद रथ यात्रा में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि सभी घायल लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना में इलाज के दौरान एक की मौत भी हो गई है।
अहमदाबाद के काडियानाका के पास हुआ हादसा
हादसे के वक्त बालकनी में बच्चे और महिलाएं भी खड़ी थीं। अचानक हुए हादसे से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और सभी मलबे के साथ नीचे आ गिरे। वहीं बताया जा रहा है कि नीचे खड़े लोगों के ऊपर भी इमारत का मलबा गिरा जिससे लोगों को गंभीर चोटें आईं। हादसा अहमदाबाद में दरियापुर काडियानाका के पास हुआ। पिछले एक महीने से शहर में रथ यात्रा की तैयारी चल रही थी और यात्रा के रास्ते में जर्जर मकानों को लेकर कई सवाल उठने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रसाद वितरण के दौरान हुई घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, जब रथ यात्रा निकल रही थी। उसी दौरान ट्रक में बैठे लोग दर्शन करने आई भीड़ को प्रसाद वितरण कर रही थी। उसी दौरान कुछ लोग बिल्डिंग की बालकनी से प्रसाद लेने के लिए आगे बढ़े थे कि उसी दौरान बालकनी टूटी गई और लोग नीचे आ गिरे। इस गंभीर घटना में अहमदाबाद नगर निगम की गंभीर लापरवाही भी सामने आई है।
घायलों को सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती
स्थानीय लोगों के अनुसार, एएमसी के संपत्ति विभाग द्वारा कडियानाका के पास स्थित मंजिल को लेकर को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि एएमसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे चुके हैं। पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘कडियानाका के पास एक पुराना घर था। इसकी दूसरी मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोग घायल हो गए। करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया।