Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं नारे का मतलब बताया है। राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक तिजोरी खोली और उसमें से गौतम अडानी और पीएम मोदी का एक पोस्टर निकाला। कांग्रेस नेता ने धारावी की भी तस्वीर भी दिखाई और सवाल करते हुए कहा कि एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है।
राहुल गांधी ने कहा कि धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। वे वहां वर्षों से रह रहे हैं। धारावी को कन्वर्ट करने में कई सारी समस्याएं हैं। मैंग्रोव की जमीन छीनी जा रही है। एक व्यक्ति के लिए सारे नियम बदल दिए गए। देश के पोर्ट, एयरपोर्ट, डिफेंस इंडस्ट्री, धारावी सारा कुछ उस एक व्यक्ति को सौंपा जा रहा है, जिसका प्रधानमंत्री से पुराना रिश्ता है। अडानी ये काम अकेले नहीं कर सकते। वो प्रधानमंत्री की मदद लिए बिना धारावी की जमीन लोगों से नहीं ले सकते हैं। महाराष्ट्र का धन यहां की जनता को मिलेगा या फिर एक व्यक्ति को मिलेगा- यही चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र का चुनाव गरीबों और चंद अरबपतियों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उन्हें मिले। करीब 1 लाख करोड़ रुपए एक अरबपति को देने की तैयारी है। कांग्रेस पार्टी की सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों , बेरोजगारों की मदद हो। राज्य के लिए महंगाई, बेरोजगारी मुख्य मुद्दे हैं।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडानी टेंडरिंग प्रक्रिया कैसे काम करती है, यह सभी जानते हैं। सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग का इस्तेमाल लोगों पर दबाव बनाने के लिए कैसे किया जाता है, यह सभी जानते हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर हमने इसका उदाहरण देखा। लेकिन सच्चाई यह है कि पूरा देश जानता है कि अडानी को पीएम मोदी का पूरा समर्थन प्राप्त है और वह जो चाहते हैं, वह उन्हें मिल जाता है।
अडानी के हितों को पूरा समर्थन दिया जा रहा- राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि धारावी का विकास वहां रहने वाले लोगों के हित को लेकर आएगा। आज धारावी के लोगों के हित को महत्व दिया जा रहा है और अडानी के हित को पूरा समर्थन दिया जा रहा है। यहां सिर्फ धारावी की बात नहीं है। इसके अलावा मैंग्रोव की भूमि और बाढ़ का भंडार भी बड़ा है। हम चाहते हैं कि धारावी के लोगों और महाराष्ट्र की जनता को फायदा हो। धारावी के लोगों से जो भी पूछताछ की जाएगी, उनकी सहायता से होगी, केवल एक व्यक्ति के लिए नियमों का काम नहीं होगा।