Lok Sabha Election 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी मौजूदगी बढ़ाने और 2014 के आम चुनाव प्रचार के दौरान जीतने की कोशिश के लिए अपने पोस्ट्स में अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर जैसी हस्तियों का जिक्र किया। मिशिगन विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर जॉयजीत पाल ने चुनाव से पूर्व और बाद में भारतीय हस्तियों के साथ मोदी के संपर्क का अध्ययन करने के लिए फरवरी 2009 और अक्टूबर 2015 के बीच 9,000 से अधिक ट्वीट्स का विश्लेषण किया। मोदी ने साल 2009 में ट्वीट करना शुरू किया था जब वह किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद भारत के चुनिंदा नेताओं में से एक थे। अक्टूबर 2012 तक उनके 10 लाख से अधिक फॉलोवर हो गए। वर्तमान में उनके अकाउंट पर 4.6 करोड़ फॉलोवर हैं।

पाल ने अध्ययन में लिखा, ‘‘मुख्यधारा की कई फिल्मों में सीधे तौर पर 2002 के गुजरात दंगों को दिखाया गया और नेताओं तथा प्रशासन को दंगों के दोषी के रूप में दिखाया।’’ पाल के अनुसार, राजनीति में मोदी का कद बढ़ने के साथ ही भारत में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा।
उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप डिजीटल मीडिया पर मौजूदा लोगों तक पहुंचने के लिए चुनाव के दौरान और उसके बाद अपने पोस्ट्स में मशहूर हस्तियों का जिक्र बड़े पैमाने पर किया गया।

मोदी के ट्विटर फीड का अध्ययन करने के बाद शोधकर्ताओं ने पाया कि 414 ट्वीट में हस्तियों का जिक्र किया गया। इनमें से किसी-किसी ट्वीट में कई हस्तियों को टैग किया गया। पाल के अनुसार, पिछले छह साल में मोदी के ट्वीट का अध्ययन करके उन्होंने पाया कि प्रधानमंत्री ने तीन अलग-अलग चरणों का इस्तेमाल किया।

उन्होंने पहले चरण में क्षेत्रीय स्तर के नेता से अपनी छवि राष्ट्रीय स्तर के नेता के तौर पर स्थापित की। दूसरे चरण में उन्होंने अमिताभ बच्चन, कारोबारी नारायण मूर्ति, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर जैसी हस्तियों का जिक्र किया। तीसरे चरण में चुनाव के बाद भी हस्तियों को पोस्ट में टैग किया गया।

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी मशहूर हस्तियों से लोगों को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिये प्रेरित करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अपने ”वोट कर” अभियान के तहत खेल, मनोरंजन और मीडिया से जुड़ी हस्तियों से मतदाताओं के बीच जागरूकता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरे प्यारे भारतवासियों, वोट कर कहने का समय आ गया है। आगामी लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित कीजिए कि आप और साथ ही साथ आपका परिवार और दोस्त भारी संख्या में मतदान करेंगे। आपके ऐसा करने से देश के भविष्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”

मोदी ने अपने ट्वीट में अनुपम खेर, कबीर बेदी, शेखर कपूर, रितिक रोशन, माधुरी दीक्षित समेत कई फिल्मी हस्तियों को टैग किया। प्रधानमंत्री ने क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के अलावा जानी-मानी एथलीट हिमा दास, दीपा करमाकर और साक्षी मलिक को भी अपने ट्वीट में टैग किया।