Parliament winter session: लोकसभा में हमेशा सक्रिय रहने वाले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ( BJP Nishikant Dubey) ने बुधवार को एक बार कुछ दिलचस्प बातें कहीं। संसद के जारी शीतकालीन सत्र में लोकसभा में पीठासीन अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने बीजेपी के रतन लाल कटारिया को उनका मामला उठाने के लिए बुलाया तो साथ ही उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी। इस पर टोकते हुए निशिकांत दुबे ने कहा, ‘सर, यह उनका असली वाला जन्मदिन नहीं है। मैंने उन्हे ऐसा कहते हुए सुना है।’इससे संसद सत्र में हल्की मुस्कान फैल गई।

वहीं एक दूसरा मौका तब सामने आया जब डीएमके सांसद कनिमोझी (DMK MP Kanimozhi Karunanidhi) सार्वजनिक महत्व का मुद्दा उठाने के लिए उठीं, तो उन्होंने शिकायत की कि सांसदों को सुनने के लिए सदन में एक भी कैबिनेट मंत्री मौजूद नहीं है। पीठासीन अधिकारी की प्रतिक्रिया से पहले, निशिकांत दुबे ने बता दिया कि पर्यटन, संस्कृति और विकास मंत्री किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) वहां मौजूद थे। दुबे ने कहा, “वह एक कैबिनेट मंत्री हैं।” इसके बाद माहौल फिर हल्का-फुल्का हो गया।

Mallikarjun Kharge और कांग्रेस पर भी साधा निशाना

इससे पहले निशिकांत दुबे ने मंगलवार को संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर चल रहे हंगामे पर कहा कि कांग्रेस को आजादी की लड़ाई में किसी और के योगदान को कम नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि खड़गे की पार्टी सबको कुत्ता समझती है। दुबे ने बताया कि उनके नाना भी कांग्रेस ( Congress ) में थे और स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था। उस दौरान करीब पांच साल तक वह अंग्रेजों की जेल में रहे थे।

Sahibganj Murder Case को लेकर सीएम सोरेन पर हमलावर

झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी के लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे संसद में अपनी सक्रियता और अपने बयानों और को लेकर लगातार चर्चा में रहते हैं। बीते दिनों झारखंड के साहिबगंज में रेबिका हत्याकांड (Sahibganj Murder Case) पर बोलते हुए उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को झारखंडी के बदले पाखंडी करार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ( Shraddha Murder Case) जैसे ही साहिबगंज में बेरहमी से मारी गई पहाड़िया जनजाति की रेबिका के हत्यारे को फांसी तक पहुंचाने से पहले वह चैन नहीं लेंगे।