लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य ने ममता सरकार की हेल्थ स्कीम को मोदी सरकार की ‘आयुषमान भारत योजना’ से बेहतर बताया। पश्चिम बंगाल सरकार की योजना का बखान करने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ‘आप सदन में पश्चिम बंगाल की मार्केटिंग मत करिए।’

दरअसल, प्रश्नकाल के दौरान के तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की एक टिप्पणी के जवाब में अपने विचार रख रहे थे। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि ‘ममता सरकार राज्य में एक बेहतरीन स्वास्थ्य बीमा योजना चला रही है। इस योजना में लोगों को पांच लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है।’

हर्षवर्धन ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने पहले आयुष्मान भारत योजना को लागू किया था, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभालने के बाद उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की है। इस योजना को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए। आयुष्मान भारत’ बीजेपी का कोई ब्रांड नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश के गरीबों के लिए इस योजना को लाये हैं।’

इसका जवाब देते हुए बंदोपाध्याय ने कहा ‘मंत्री जी ने ऐसा कहकर बंगाल सरकार को टारगेट किया है। लेकिन में स्वास्थ्य मंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या सिर्फ पश्चिम बंगाल ने ही आयुषमान भारत योजना के लिए इनकार किया है या अन्य राज्यों ने भी।’ इस पर बिरला ने कहा कि ‘आप यहां पश्चिम बंगाल की मार्केटिंग मत करिए।’ बंदोपाध्याय ने कहा कि वह राजनीतिक दृष्टिकोण से बात नहीं कर रहे हैं। वह सिर्फ राज्य सरकार की एक योजना का उल्लेख कर रहे हैं।