लोकसभा सचिवालय ने सांसदों के लिए खाली पड़े बंगलों की एक सूची जारी की है। खास बात ये है कि इस सूची में जिन बंगलों को शामिल किया गया है उनमें 12, तुगलक लेन का बंगला भी शामिल हैं। बता दें कि यह बंगला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आधिकारिक निवास है। राहुल गांधी को यह बंगला साल 2004 में आवंटित किया गया था, तब राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी से जीत हासिल की थी। अहम बात ये है कि हालिया आम चुनावों में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए हैं। हालांकि राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे थे। ऐसे में राहुल गांधी के आधिकारिक आवास का लोकसभा सचिवालय की खाली बंगलों की सूची में शामिल किया जाना चौंकाने वाली बात है।
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, लोकसभा सचिवालय के सर्कुलर के अनुसार, जिन बंगलों की सूची जारी की गई है, वो बंगले हालिया चुनाव में जीतने वाले सांसदों को आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए सांसदों को बंगला चुनकर उसके लिए आवेदन करना होगा। राहुल गांधी के जिस बंगले को आवंटन सूची में शामिल किया गया है, वह टाइप-8 कैटेगरी का बंगला है और यह सर्वोच्च कैटेगरी का बंगला है। राहुल गांधी के ऑफिस की तरफ से ऐसी किसी भी बात की जानकारी होने से इंकार किया गया है। बता दें कि लोकसभा सचिवालय ने इस बार 517 फ्लैट और बंगलों की सूची तैयार की है, जिन्हें सांसदों को आवंटित किया जाएगा।
केन्द्र सरकार और सीपीडब्ल्यूडी ने दिल्ली के नॉर्थ अवेन्यू इलाके में सांसदों के लिए 34 नए मकानों का निर्माण कराया है। ये मकान दो मंजिला हैं और इन बंगलों में लग्जरी और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया है। मकान के मुख्य दरवाजों पर ही हाईटेक डिजिटल ऑडियो वीडियो कैमरा लगाया गया है। घर में एक छोटा सा गार्डन है। मकान में 2-3 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा दी गई है। इन मकानों को बनाने में करीब 55 करोड़ रुपए की लागत आयी है।

