Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी ने आज एक बार फिर बदायूं सीट पर अपना प्रत्याशी बदला है। पहले यहां से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद उनकी जगह शिवपाल यादव के नाम का ऐलान किया गया था। अब सपा ने ऐलान किया था कि बदायूं सीट से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव भी इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।
बता दें कि शिवपाल यादव बदायूं की सीट पर प्रचार तो कर रहे हैं लेकिन उनके साथ उनके बेटे भी हैं और शिवपाल लगातार मांग कर रहे हैं कि उनकी जगह उनके बेटे को बदायूं सीट से प्रत्याशी बनाया जाए।
शिवपाल का कहना था कि उन्होंने आदित्य के नाम की सिफारिश राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेज दी है, जिसके चलते आज सपा ने शिवपाल की सिफारिश मान ली है।
सुल्तानपुर सीट से भी बदला उम्मीदवार
इसके साथ ही सपा ने सुल्तानपुर सीट भीम निषाद का टिकट काटकर राम भुआल निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। राम भुआल निषाद का नोटों की गड्डी के साथ पैसे बांटते हुए कथित वीडियो सामने आया था। गौरतलब है कि बदायूं सीट पर इस समय बीजेपी का कब्जा है, बीजेपी ने इस सीट पर मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि सपा का बदायूं सीट पर साल 1996 से ही कब्जा था, हालांकि साल 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की संघमित्रा मौर्य ने धर्मेंद्र यादव को हराकर जीत दर्ज की थी। खबरें हैं कि आदित्य यादव सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे और सपा नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से भी कल ही नामांकन कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि बेटों के नामांकन के दौरान शिवपाल यादव बदायूं में तो रामगोपाल यादव में मौजूद होंगे।