प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान की डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा दौरे के दौरान की गई टिप्पणी पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग (EC) में शिकायत दर्ज कराई है। पीएम ने कांग्रेस मेनिफेस्टो का ज़िक्र करते हुए राजस्थान में कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वह देश के लोगों की संपत्ति को ‘ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों’ को बांट देगी।

पीएम ने कहा था–‘पहले जब इनकी (कांग्रेस) सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करते किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे होंगे उनको बाटेंगे।’

कांग्रेस का कहना है कि पीएम चुनाव के दौरान एक समुदाय को टारगेट करके ऐसे भाषण नहीं दे सकते। यह हेट स्पीच के दायरे में आता है। अब चुनाव आयोग का कहना है कि पीएम की स्पीच पर विचार किया जा रहा है।

पीएम मोदी के बयान पर बवाल

पीएम मोदी के बास सोशल मीडिया पर इसकी तीखी आलोचना हुई। कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी ने अपने बयान में जो बात कही है उसे झूठ के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता। पीएम ने एक समुदाय के खिलाफ बेतुका बयान दिया है। कांग्रेस ने पीएम के बयान की शिकायत चुनाव में की और चुनाव आयोग ने विचार करने की बात कही है। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखा जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा था–‘, “ये अर्बन नक्सल वाली सोच। मेरी माताओ- बहनों ये आपका मंगलसूत्र भी बचने नहीं देंगे। इस हद तक चले जाएंगे।” उन्होंने कहा, “ये कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि वे माताओं-बहनों के सोने का हिसाब करेंगे, उसकी जानकारी लेंगे और फिर उस संपत्ति को बांट देंगे और उनको बांटेगे जिनके बारे में मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था कि संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।”