लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को हुई एक अहम मीटिंग में पार्टी ने तय किया कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का नारा ‘अबकी बार 400 पार, तीसरी बार मोदी सरकार’ होगा। इस नारे के तहत ही पार्टी आम चुनाव में प्रचार की शुरुआत करने वाली है।
बीजेपी ने राज्य, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर संयोजक और सह-संयोजक तय कर दिए हैं, जिन्हें आम लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा दिया जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, और बीजेपी के स्टार प्रचारक जल्द ही प्रचार के लिए निकलेंगे।
जेपी नड्डा भी रहे मौजूद
बीजेपी की लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए। दो घंटे से ज्यादा वक्त तक चली बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, महासचिव तरुण चुघ, महासचिव सुनील बंसल मौजूद रहे।
क्या है इस नारे का मतलब?
बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए नया नारा ‘तीसरी बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार’ तय किया है।
माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के सीट शेयरिंग फोर्मूले की अहम बैठक से पहले बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर की गई बैठक में यह नारा तय किया है। पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान यह बात प्रमुखता से कही थी कि पार्टी का 2024 के लोकसभा चुनावों में 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य है। इस महीने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद बीजेपी के तमाम बड़े नेता देशभर के कई इलाकों में दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी कई राज्यों का दौरा करने वाले हैं। जहां पार्टी 400 पार के नारे के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी करेगी।