लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सियासी बयान जारी है और सत्ताधारी दल बीजेपी लगातार अपनी प्रचंड जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े (Anant Kumar Hegde) ने बड़ा ऐलान किया है कि पार्टी अगर दो तिहाई सीटों के साथ सत्ता में आती है तो संविधान में कुछ बड़े बदलाव करेगी। इसको लेकर अब पूरे देश में बीजेपी की जमकर आलोचना की जा रही है।

अनंत कुमार ने कहा है कि संविधान में संशोधन करने और कांग्रेस द्वारा की गई विकृतियों को सही करने के लिए बीजेपी को संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत की जरूरत है। खास बात यह है कि वे पहले भी संविधान संशोधन को लेकर बयान दे चुके हैं।

अनंत कुमार हेगड़े बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं और कर्नाटक से छह बार के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर संविधान में बदलाव करना है तो इसके लिए पार्टी को 20 से अधिक राज्यों में सत्ता में आना होगा, अगर संविधान में संशोधन करना है।

कांग्रेस ने भारतीय संविधान को किया है विकृत

एक रैली को संबोधित करते हुए सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को मूल रूप से विकृत किया है। खासकर ऐसे कानून जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को दबाना है। अगर ये सब बदलना है तो हमारे पास इतना बहुमत नहीं है। अगर आगामी लोकसभा चुनाव में आप हमें दो तिहाई बहुमत देते हैं तो फिर हम उन्हें बदल देंगे।

अनंत कुमार हेगड़े ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि कांग्रेस की राज्यसभा में संख्या बढ़ती है, तो भाजपा सरकार द्वारा किया गया कोई भी संवैधानिक संशोधन संसद में पारित नहीं होगा।

राज्यसभा में भी हासिल करना होगा बहुमत

अनंत कुमार ने कहा कि अबकी बार 400 पार ही क्यों। हमारे पास लोकसभा में दो तिहाई बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में हमारे पास नहीं है। वहां हमारे पास पर्याप्त बहुमत नहीं है। हेगड़े ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में एनडीए को 400 से अधिक सीटें जीतने से राज्यसभा में समान बहुमत जुटाने और दो-तिहाई राज्यों में सत्ता में आने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि कर्नाटक में हाल ही में हुए राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस ने तीन सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को केवल एक सीट मिली थी। एनडीए के दो विधायकों ने तो उनके प्रत्याशी के खिलाफ जाकर क्रॉस वोटिंग भी की थी।

इसके अलावा अनंत कुमार ने सीएए लागू करने को लेकर भी कहा है कि अब सरकार इसे एक संशोधन के जरिए लागू करने की योजना बना रही है। नहीं तो कानून और व्यवस्था हाथ से निकल जाएगी और राष्ट्र विरोधियों को खुली छूट मिल जाएगी।