Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। जयराम रमेश ने आरोप लगाए थे कि गृहमंत्री अमित शाह ने 150 कलेक्टर्स से बात की है। उनके आरोप पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है। इस बीच बंगाल के दो बूथों पर आज फिर से मतदान दो रहा है। बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक बूथों पर फिर से वोट डाले जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान 1 जून को खत्म हुआ था और इसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे आए थे। एग्जिट पोल के अनुसार मोदी सरकार फिर से बड़े बहुमत के साथ वापस आ रही है। वहीं एग्जिट पोल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी का पोल बताया है। एग्जिट पोल के नतीजों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा न कि मनगणना के माध्यम से। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मन की बात’ चुनाव में लागू नहीं होती, सिर्फ ‘जन की बात’ चलती है। जब जनता जागरूक और सतर्क होती है तो कोई भी अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर सकता।
Lok Sabha Election Live: लोकसभा चुनाव से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए बने रहिए jansatta.com के साथ
चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को पत्र लिखा है। चुनाव आयोग ने जयराम रमेश के आरोपों पर कहा, “इस संबंध में यह ध्यान देने योग्य है कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने की अवधि में सभी अधिकारी आयोग की प्रतिनियुक्ति पर माने जाते हैं और वे किसी भी निर्देश के लिए सीधे आयोग को रिपोर्ट करते हैं। हालांकि किसी भी डीएम ने आपके द्वारा लगाए गए किसी भी अनुचित प्रभाव की सूचना नहीं दी है। आपके द्वारा दिए गए ऐसे सार्वजनिक बयान संदेह पैदा करते हैं।”
मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र के काकद्वीप विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 26 पर दोबारा वोटिंग हो रही है। लोग वोट डालने के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
सूत्रों के अनुसार चुनाव के बाद की हिंसा से निपटने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की लगभग 400 कंपनियां (40,000 से अधिक कर्मी) 19 जून तक पश्चिम बंगाल में रहेंगी। CAPF का एक महत्वपूर्ण हिस्सा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का होगा।
To manage post-election violence, nearly 400 Central Armed Police Force (CAPF) companies (over 40,000 personnel) will remain in West Bengal until June 19. A significant portion of the CAPFs will consist of the Central Reserve Police Force: Official sources
— ANI (@ANI) June 3, 2024
एग्जिट पोल के नतीजों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा न कि मनगणना के माध्यम से।
बंगाल के दो बूथों पर आज फिर से मतदान दो रहा है। बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक बूथों पर फिर से वोट डाले जा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। इस बीच बंगाल के दो बूथों पर आज फिर से मतदान दो रहा है। बंगाल की बारासात और मथुरापुर लोकसभा सीट के एक-एक बूथों पर फिर से वोट डाले जा रहे हैं। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे मतगणना के बाद घोषित किया जाएगा न कि मनगणना के माध्यम से।